/financial-express-hindi/media/post_banners/7t0UelzXWcJfpbgVJhhO.jpg)
The reserves had touched a life-time high of USD 487.23 billion in the week to March 6, after it rose by USD 5.69 billion.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/d6QuftlCWOIz7AWhtl7D.jpg)
देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह मार्च को खत्म हफ्ते में 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. विदेशीमुद्रा आस्तियों में बढ़ोतरी से सकल भंडार बढ़ा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.419 अरब डॉलर बढ़कर 481.540 अरब डॉलर पर पहुंचा था.
स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी
समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.311 अरब डॉलर बढ़कर 451.135 अरब डॉलर पर पहुंच गईं. इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 32 करोड़ डॉलर बढ़कर 31 अरब डॉलर हो गया.
आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.447 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी पांच करोड़ डॉलर बढ़कर 3.656 अरब डॉलर हो गई.
7 महीने में पहली बार बढ़ा देश का निर्यात, फरवरी में 2.91 फीसदी की वृद्धि