scorecardresearch

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा, 474.66 अरब डॉलर हुआ आंकड़ा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 474.66 अरब डॉलर रह गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 474.66 अरब डॉलर रह गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा, 474.66 अरब डॉलर हुआ आंकड़ा

In January, the RBI had bought USD 11.486 billion of the US currency and sold USD 1.22 billion in the spot market.

indian forex reserve fell down to 474.66 billion dollar देश का विदेशी मुद्रा भंडार 474.66 अरब डॉलर रह गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अप्रैल को खत्म हफ्ते में 90.2 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 474.66 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है कि इस गिरावट का कारण विदेशीमुद्रा आस्तियों का घटना है. इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.65 अरब डॉलर बढ़कर 475.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.

इससे पहले छह मार्च को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था.

Advertisment

स्वर्ण भंडार में भी गिरावट

साल 2020-21 के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 62 अरब डॉलर अरब डॉलर बढ़ा है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक तीन अप्रैल को खत्म हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 54.7 करोड़ डॉलर घटकर 439.12 अरब डॉलर रह गई.

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 34 करोड़ डॉलर घटकर 30.55 अरब डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.43 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 1.9 करोड़ डॉलर घटकर 3.57 अरब अरब डॉलर रह गया.

EPFO: लॉकडाउन में अंशधारकों को बड़ी मिली राहत, 280 करोड़ रुपये के 1.37 लाख क्लेम निपटाए

Forex Reserve