scorecardresearch

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 471.3 अरब डॉलर पर पहुंचा, स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी

देश में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया.

देश में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
indian forex reserve increases and reaches 471.3 billion dollar gold reserve also increases

देश में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया.

indian forex reserve increases and reaches 471.3 billion dollar gold reserve also increases देश में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया.

देश में 31 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति बढ़ने से मुद्रा भंडार बढ़ा है. रिजर्व बैंक ने गुरुवार को छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा था कि विदेशी मुद्रा भंडार 4 फरवरी को रिकॉर्ड 471.4 अरब डॉलर पहुंच गया. इससे पहले 24 जनवरी को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.535 अरब डॉलर बढ़कर 466.693 अरब डॉलर पहुंच गया था.

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में वृद्धि वजह

Advertisment

आलोच्य सप्ताह में मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में वृद्धि है. कुल भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा परिसपंत्ति 4.329 अरब डॉलर बढ़कर 437.248 अरब डॉलर रही.

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति को डॉलर में बताया जाता है. इसमें अमेरिकी मुद्रा को छोड़कर विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गये यूरो, पौंड और येन जैसी मुद्राओं में मूल्य ह्रास या मूल्य वृद्धि के प्रभाव को शामिल किया जाता है.

आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 28.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.997 अरब डॉलर रहा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास रखा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर कम होकर 1.43 अरब डॉलर रहा. देश का IMF के पास मुद्रा भंडार 3.615 अरब डॉलर पर स्थिर रहा.

नये सिस्टम से आसान होगी कर व्यवस्था, मिडिल क्लास को देना होगा कम टैक्स: निर्मला सीतारमण

Forex Reserve Indian Economy