/financial-express-hindi/media/post_banners/xSRukn7sfipN4p5zpl15.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LiOHtLg4GQoP0YXK8QsJ.jpg)
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को खत्म हफ्ते के दौरान 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले 19 जून को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.08 अरब डॉलर घटकर 505.57 अरब डॉलर रह गया था.
जून में पहली बार 500 अरब डॉलर के पार गया
5 जून को खत्म हफ्ते में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर चला गया था. उस समय यह 8.22 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.70 अरब डॉलर पहुंच गया था. 12 जून को खत्म हफ्ते में विदेशीमुद्रा भंडार 507.64 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था.
JEE-Mains, Advanced की परीक्षा स्थगित, 13 सितंबर को होगा मेडिकल में दाखिले के लिए NEET
स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी
विदेशी मुद्रा भंडार में 26 जून को समाप्त सप्ताह में आई तेजी का कारण कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों का बढ़ना है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमुद्रा आस्तियां 56.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 467.60 अरब डॉलर हो गई. रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 70.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 33.52 अरब डॉलर हो गया.
रिजर्व बैंक के आंकड़े दिखाते हैं कि समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.44 अरब डॉलर जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.27 अरब डॉलर हो गया.