scorecardresearch

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 586 अरब डॉलर के पार पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 586.082 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 586.082 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
indian forex reserves at record high crossed 586 billion dollar

The RBI bought a net $88 billion in the spot forex market last year, central bank data show.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 758 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 586.082 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ये डेटा 8 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते के लिए जारी किया है. इससे पिछले 1 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में भंडार 4.483 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 585.324 अरब डॉलर हो गया था.

समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में इजाफा रहा, जो कुल रिजर्व का बड़ा हिस्सा है. RBI के साप्ताहिक डेटा के मुताबिक, FCA 150 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 541.791 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Advertisment

फॉरेन करेंसी एसेट्स को डॉलर की टर्म में देखा जाता है. इसमें फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में रखे गैर-अमेरिकी यूनिट्स जैसे यूरो, पाउंड और येन में बढ़ोतरी और गिरावट का असर शामिल होता है.

स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण भंडार 568 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 37.594 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास मौजूद स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) में पिछले हफ्ते कोई बदलाव नहीं आने के बाद इस हफ्ते यह 5 मिलियिन डॉलर के इजाफे के साथ 1.515 अरब डॉलर पर पहुंच गया. डेटा के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान IMF के पास देश के भंडार की स्थिति 35 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 5.181 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

Army Day 2021: देश मना रहा है 73वां सेना दिवस, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

Forex Reserve