scorecardresearch

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 575 अरब डॉलर के पार पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 575.29 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 575.29 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
indian forex reserves at record high crosses 575 billion dollar

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 575.29 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 2.518 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 575.29 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ये डेटा 20 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए जारी किया है. इससे पिछले 13 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में भंडार 4.277 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 572.771 अरब डॉलर हो गया था.

समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में इजाफा रहा, जो कुल रिजर्व का बड़ा हिस्सा है. RBI के साप्ताहिक डेटा के मुताबिक, FCA 2.835 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 533.103 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Advertisment

फॉरेन करेंसी एसेट्स को डॉलर की टर्म में देखा जाता है. इसमें फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में रखे गैर-अमेरिकी यूनिट्स जैसे यूरो, पाउंड और येन में बढ़ोतरी और गिरावट का असर शामिल होता है.

लगातार 8वें महीने सुस्त रहा कोर सेक्टर, अक्टूबर में उत्पादन 2.5% घटा

स्वर्ण भंडार में गिरावट

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण भंडार 339 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 36.015 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास मौजूद स्पेशल ड्राइंग राइट्स 4 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.492 अरब डॉलर पर पहुंच गए. डेटा के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान IMF के पास देश के भंडार की स्थिति भी 19 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.680 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

Forex Reserve