scorecardresearch

Indian Oil ने Adani Ports कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े आरोपों का दिया जवाब, कांग्रेस और महुआ मोइत्रा ने क्या लगाया था आरोप

IOC का मानना है कि Adani Group के साथ अभी तक कोई "टेक-या-पे" समझौता नहीं हुआ था. ट्वीट में लिखा गया है कि IOC ने अभी तक समूह के साथ गैर-बाध्यकारी MOU पर हस्ताक्षर किए हैं.

IOC का मानना है कि Adani Group के साथ अभी तक कोई "टेक-या-पे" समझौता नहीं हुआ था. ट्वीट में लिखा गया है कि IOC ने अभी तक समूह के साथ गैर-बाध्यकारी MOU पर हस्ताक्षर किए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Indian Oil ने Adani Ports कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े आरोपों का दिया जवाब, कांग्रेस और महुआ मोइत्रा ने क्या लगाया था आरोप

Mahua Moitra ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि बिना टेंडर और सीवीसी मानक का पालन किए बिना इसे अडानी ग्रुप को सौप दिया गया

Indian Oil responds to allegations related to Adani Ports contract: अडानी समूह (Adani Group) विवाद को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस (Congress) पार्टी का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने 17 फरवरी को आरोप लगाया था कि राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) को अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) से एलपीजी इम्पोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. इस गंभीर आरोप पर पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का भी जवाब सामने आया है. आईओसी का कहना है कि अडानी समूह के साथ उसका टेक-या-पे समझौता नहीं हुआ था. गौरतलब है कि टेक-या-पे समझौता में खरीदार या ऑफ-टेकर को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होती है, भले ही वह सामान की डिलीवरी नहीं लेता है.

Facebook और Instagram पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे पैसे? जाने कब से शुरू हो सकती है सर्विस

कांग्रेस पार्टी के क्या है आरोप?

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक बयान में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अब हमें पता चला है कि जो आईओसी पहले सरकार द्वारा संचालित विशाखापत्तनम पोर्ट के माध्यम से एलपीजी आयात कर रही थी, अब एलपीजी आयात के लिए इसके बजाय गंगावरम पोर्ट का उपयोग होगा. कांग्रेस ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि इतना सब कुछ मात्र "टेक-या-पे" समझौते के तहत हो रहा है?

New Tariff Order: Zee, Star और Sony के चैनल हुए ऑफ-एयर, NTF को लेकर केबल ऑपरेटरों का कनेक्शन कटा, 4.5 करोड़ यूजर्स को झटका

महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?

जयराम रमेश के बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस मामले में टिप्पणी की है. उन्होंने आईओसी और अडानी पोर्ट्स के बीच हस्ताक्षर किए गए शुरुआती समझौते को "घोटाला" और "खुलेआम चोरी" भी बताया है. महुआ ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि बिना टेंडर और सीवीसी मानक का पालन किए बिना इसे अडानी ग्रुप को सौप दिया गया.

आईओसी का क्या है बयान?

इस बीच आईओसी खुद के ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए सिलसिलेवार ट्वीट किया. आईओसी का मानना है कि अडानी समूह के साथ अभी तक कोई टेक-या-पे समझौता नहीं हुआ था. ट्वीट में लिखा गया है कि आईओसी ने अभी तक समूह के साथ गैर-बाध्यकारी एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. आईओसी ने आगे कहा कि LPG टर्मिनल की सेवाएं लेने के लिए तेल विपणन कंपनियां वाजिब लागत पर उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं का मूल्यांकन करती हैं. इसके लिए अलग से कोई टेंडर नहीं मंगाई जाती है. हालांकि आईओसी और अडानी पोर्ट्स के जवाबों में विरोधाभास दिख रहा है. अडानी पोर्ट्स ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा था कि गंगावरम बंदरगाह में पर एलपीजी भंडारण सुविधा के निर्माण के लिए इंडियन ऑयल के साथ ' टेक ऑर पे ' समझौते को लेकर एक एमओयू साइन किए गए हैं.

Indian Oil Corporation Gautam Adani Adani Ports Congress Adani Group