scorecardresearch

Indian Railway: होली पर स्पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग से पहले चेक कर लें अपना रूट, शेड्यूल और टाइमिंग

Indian Railway News: त्यौहारों को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है.

Indian Railway News: त्यौहारों को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
INDIAN RAILWAY NEWS EAST CENTRAL RAILWAY DECIDES TO RUN SOME HOLI SPECIAL TRAINS CHECK HERE LIST AND SCHEDULE DELHI TO GORAKHPUR LUCKNOW KANPUR TRAINS

त्यौहार पर भीड़ के चलते रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है.

Indian Railway News: होली आने में अब महज एक हफ्ते का ही वक्त है और कई लोगों ने घर जाने की तैयारी शुरू कर दी होगी. इसके लिए टिकटों की मारामारी भी शुरू हो गई होगी क्योंकि ट्रेनें अभी पूरी क्षमता से पटरियों पर नहीं दौड़ रही हैं और जो हैं, उसमें यात्रियों की संख्या के मुताबिक सीटें नहीं हैं. ऐसे में रेलवे ने होली स्पेशल गाड़ियों की परिचालन शुरू किया है. इससे दिल्ली से यूपी-बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा हो गई है. इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया है और जो ट्रेनें मार्च के अंत तक या अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलाई जानी थी, वे अब जून के अंत तक या जुलाई के पहले हफ्ते तक चलाई जाएंगी. रेलवे द्वारा शुरू की गई सभी ट्रेनों की सूची नीचे दी जा रही है. इसके अलावा जिन ट्रेनों का परिचालन अवधि बढ़ाया गया है, उनकी भी सूची दी जा रही है.

पूर्व मध्य रेल की होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची

  • ट्रेन 04040 नई दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल 19, 23,26 और 30 मार्च को नई दिल्ली से शाम 07:25 बजे छूटकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, छपरा और हाजीपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 03 बजे बरौनी पहुंचेगी.
  • ट्रेन 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल 20, 24, 27 और 31 मार्च को बरौनी से शाम 07:30 बजे छूटकर हाजीपुर, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन शाम 04:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
  • ट्रेन 04412 आनंद विहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल 19, 22, 26 और 29 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल रात 23:10 बजे खुलकर कानपुर, इलाहाबाद, न्यू वेस्ट केबीन और पं दीन दयाल उपाध्याय होते हुए अगले दिन शाम 03:30 बजे गया पहुंचेगी.
  • ट्रेन 04411 गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 20,23, 27 और 30 मार्च को गया से रात 23:45 बजे छूटकर पं दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केबीन, इलाहाबाद और कानपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 03:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
  • ट्रेन 04046 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 02:55 बजे छूटकर कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जंक्शन, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर होते हुए अगले दिन सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगी.
  • ट्रेन 04045 पटना-आनंद विहार विहार टर्मिनल होली स्पेशल 22,24, 27 और 29 मार्च को पटना से दोपहर 12 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पं दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेगी.
  • ट्रेन 04036 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनीहोली स्पेशल 19 और 30 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल सो सुबह 08:10 बजे छूटकर गाजियाबाद, अलीगढ़, टुण्डला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, दिलदारनगर, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज होते हुए अगले दिन सुबह 07:50 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
  • ट्रेन 04035 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 20 और 31 मार्च को जोगबनी से रात 08:30 बजे छूटकर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, पूर्णिया, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, पाटलीपुत्र, दानापुर, दिलदारनगर, पं दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टुण्डला, अलीगढ़ और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन रात 8:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
Advertisment

यह भी पढ़ें-वेस्टर्न रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का किया एलान, सेंट्रल रेलवे ने बढ़ाया परिचालन

पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्पेशल गाड़ियों का किया विस्तार

  • ट्रेन 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल हफ्ते में चार दिन रविवार, सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को खुलती है और अब यह ट्रेन 29 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलती है और अब यह ट्रेन 1 जुलाई तक चलेगी.
  • ट्रेन 05050 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को खुलती है और अब यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को खुलती है और अब यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल हफ्ते में एक दिन गुरुवार को खुलती है और अब यह ट्रेन 24 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05051 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को खुलती है और अब यह ट्रेन 25 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल प्रतिदिन चलती है और अब यह 30 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल प्रतिदिन चलती है और अब यह 1 गोरखपुर तक चलेगी.
  • ट्रेन 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल सोमवार को चलती है और अब यह 28 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा स्पेशल मंगलवार को चलती है और अब यह 29 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05097 भागलपुर-जम्मू तवी पूजा स्पेशल गुरुवार को चलती है और अब यह 1 जुलाई तक चलेगी.
  • ट्रेन 05096 जम्मू तवी-भागलपुर पूजा स्पेशल मंगलवार को चलती है और अब यह 29 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र पूजा स्पेशल गुरुवार, रविवार को छोड़कर हफ्ते में शेष पांच दिन चलती है और यह 30 जून तक निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेगी.
  • ट्रेन 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ पूजा स्पेशल गुरुवार, रविवार को छोड़कर हफ्ते में शेष पांच दिन चलती है और यह 30 जून तक निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेगी.
  • ट्रेन 05080 पाटलिपुत्र-गोरखपुर स्पेशल मंगलवार, शनिवार को छोड़कर हफ्ते में शेष पांच दिन चलती है और यह 30 जून तक निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेगी.
  • ट्रेन 05079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर स्पेशल मंगलवार, शनिवार को छोड़कर हफ्ते में शेष पांच दिन चलती है और यह 30 जून तक निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेगी.
  • ट्रेन 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल हर सोमवार खुलती है और यह 28 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल हर सोमवार खुलती है और यह 26 जून तक चलेगी.

यह भी पढ़ें-पूर्व रेलवे ने बढ़ाया फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों का बढ़ाया परिचालन

  • पुणे से दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेन 01033 और 01034 अप में 30 जून और डाउन में 2 जुलाई तक चलेगी
  • पुणे से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन 01407 और 01408 अप में 29 जून और डाउन में 1 जुलाई तक चलेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन 02107 और 02108 अप में 30 जून और डाउन में 1 जुलाई तक चलेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 02165 और 02166 अप में 28 जून और डाउन में 29 जून तक चलेगी.
  • पुणे से गोरखपुर के बीच हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन 02031और 02032 अप में 29 जून और डाउन में 1 जुलाई तक चलेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के बीच हफ्ते में एक दिन चलने वाली ट्रेन 01079 और 01080 अप में 1 जुलाई और डाउन में 3 जुलाई तक चलेगी.
  • पुणे से गोरखपुर के बीच हफ्ते में एक दिन चलने वाली ट्रेन 01115 और 0116 अप में 1 जुलाई और डाउन में 3 जुलाई तक चलेगी.
  • पुणे से मण्डुआडीह के बीच हफ्ते में एक दिन चलने वाली ट्रेन 02135और 02136 अप में 28 जून और डाउन में 30 जून तक चलेगी.
  • हावड़ा से काठगोदाम के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन 03019 और 03020 अप में 30 जून और डाउन में 2 जुलाई तक चलेगी.
  • संबलपुर से मंडुआडीह के बीच हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन 08311 और 08312 अप में 30 जून और डाउन में 1 जुलाई तक चलेगी.
  • टाटा से छपरा के बीच हफ्ते में चार दिन चलने वाली ट्रेन 08181 और 08182 अप में 28 जून और डाउन में 30 जून तक चलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ और ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने का फैसला किया है, जो नीचे दी जा रही हैं.

INDIAN RAILWAY NEWS EAST CENTRAL RAILWAY DECIDES TO RUN SOME HOLI SPECIAL TRAINS CHECK HERE LIST AND SCHEDULE DELHI TO GORAKHPUR LUCKNOW KANPUR TRAINS

INDIAN RAILWAY NEWS EAST CENTRAL RAILWAY DECIDES TO RUN SOME HOLI SPECIAL TRAINS CHECK HERE LIST AND SCHEDULE DELHI TO GORAKHPUR LUCKNOW KANPUR TRAINS

INDIAN RAILWAY NEWS EAST CENTRAL RAILWAY DECIDES TO RUN SOME HOLI SPECIAL TRAINS CHECK HERE LIST AND SCHEDULE DELHI TO GORAKHPUR LUCKNOW KANPUR TRAINS

Indian Railways