/financial-express-hindi/media/post_banners/CWtqax7f1zFJIckr2vZD.jpg)
Indian Railways removes service charges on food: रेलवे द्वारा सर्विस चार्ज हटाए जाने का फायदा सिर्फ चाय और कॉफी की कीमतें पर दिखेगा क्योंकि इसकी कीमतें स्थिर है और इससे अतिरिक्त शुल्क हटा दिया गया है.
Indian Railways removes service charges on food items: ट्रेनों में सफर के दौरान खाने-पीने की चीजों पर सर्विस चार्ज नहीं चुकाना होगा. हालांकि इससे आपको खास फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि रेलवे ने खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं यानी कि एक तरफ से चार्ज हटाकर दूसरी तरफ कीमतें बढ़ाई गई हैं. रेलवे ने सफर के दौरान खाने-पीने की चीजें जो प्रीमियम ट्रेनों में प्री-ऑर्डर नहीं हैं, उन पर से सर्विस चार्ज हटाया है लेकिन स्नैक्स, लंच और डिनर के भाव में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि पहले से बुक किए गए या सफर के दौरान खरीदे गए चाय और कॉफी के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. आसान शब्दों में समझें तो रेलवे द्वारा सर्विस चार्ज हटाए जाने का फायदा सिर्फ चाय और कॉफी की कीमतें पर दिखेगा क्योंकि इसकी कीमतें स्थिर है और इससे अतिरिक्त शुल्क हटा दिया गया है.
पहले और अब में क्या हुआ अंतर
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के पहले के नियमों के मुताबिक ट्रेन टिकट के साथ अगर खाने-पीने का सामान नहीं बुक किया है तो यात्रा के दौरान इसके लिए अतिरिक्त 50 रुपये चुकाने होते हैं. यह शुल्क 20 रुपये की चाय-कॉफी के लिए भी चुकाना होता था यानी यह 70 रुपये की हो जाती. अब अगर कोई यात्री राजधानी, दुरंतो या शताब्दी जैसे प्रीमियम ट्रेन में सफर करता है और उसने मील पहले से नहीं बुक किया है तो चाय-कॉफी के लिए 20 रुपये ही चुकाने होंगे, जैसे कि प्री-बुकिंग की स्थिति में चुकाना पड़ता.
- पहले नाश्ते के लिए 105 रुपये, लंच के लिए 185 रुपये और शाम के स्नैक्स के लिए 90 रुपये के अलावा 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होता था. हालांकि अब सर्विस चार्ज हट तो गया है लेकिन नाश्ते का रेट 155 रुपये, लंच का 235 रुपये और स्नैक्स का 140 रुपये कर दिया गया है.
(इनपुट: पीटीआई)