/financial-express-hindi/media/post_banners/uCSmwMItjSkUlesqh2rL.jpg)
हालांकि कुछ दिनों पहले रेलवे ने घोषणा की थी कि वह होली के अवसर पर देशभर में 16 होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
Indian Railways cancels these trains ahead of Holi: होली से पहले बड़ी संख्या में यात्रियों को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय रेलवे (Indian railway) ने लखनऊ और गोरखपुर रेल डिविजन (Gorakhpur rail Division) पर चल रहे काम के कारण कुछ दिनों के लिए कई ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे के अनुसार लखनऊ और गोरखपुर रेल डिविजन के अंतर्गत आने वाले डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर रूट के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के तहत यह कदम उठाया गया है. लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यात्री सुविधाओं में सुधार के उद्देश्य से ट्रेनों को रद्द किया गया है.
डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है
- 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस- 20 फरवरी से 3 मार्च तक
- 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस- 21 फरवरी से 4 मार्च तक
- 05086: एलजेएन-एमएलएन एक्सप्रेस - 1 मार्च से 3 मार्च तक
- 05085 एमएलएन-एलजेएन एक्सप्रेस- 1 मार्च से 3 मार्च तक
- 05492 मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस एक मार्च से तीन मार्च तक
- 05491 मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस एक मार्च से तीन मार्च तक
- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस- 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी को 1 मार्च व 3 मार्च तक
- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस- 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी, 1 मार्च और 3 मार्च
Holy Special Train: होली पर 16 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे, देखें रूट और लिस्ट
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में होली के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने के अपने निर्णय की घोषणा की थी. त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. अपनी घोषणा के अनुसार भारतीय रेलवे ने घोषणा की कि वह 16 विशेष ट्रेनें चलाएगा. रेलवे ने एक घोषणा में कहा, "रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए, रेलवे ने विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नलिखित होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है."
रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की सूची:-
- 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर/ आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड एसी एक्सप्रेस
- 04672/04671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली/ श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04530/04529 बठिंडा-वाराणसी/ बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर/चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04062/04061 दिल्ली-बरौनी/ दिल्ली रिजर्व्ड सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी/आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा/नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- 04066/04065 दिल्ली-पटना/दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
- 03251/03252 राजगीर-आनंद विहार/ राजगीर सुपरफास्ट बाई-वीकली एक्सप्रेस स्पेशल
- 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट/सहरसा बाई-वीकली एक्सप्रेस स्पेशल
- 05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड/ मुजफ्फरपुर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल