scorecardresearch

Covid-19: रेलवे ने राजधानी, वंदे भारत, दूरंतो और शताब्दी सहित रद्द कीं 28 ट्रेनें; ये है पूरी लिस्ट

Train Cancel News: भारतीय रेलवे ने 9 मई से 28 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इनमें दूरंतो, राजधानी, शताब्दी और वंदेभारत जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं.

Train Cancel News: भारतीय रेलवे ने 9 मई से 28 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इनमें दूरंतो, राजधानी, शताब्दी और वंदेभारत जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं.

author-image
FE Online
New Update
Train Cancel News:

Train Cancel News: भारतीय रेलवे ने 9 मई से 28 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इनमें दूरंतो, राजधानी, शताब्दी और वंदेभारत जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं.

Indian Railways Train Cancel News: देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. महामारी के कारण ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की घटती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 9 मई से 28 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इनमें दूरंतो, राजधानी, शताब्दी और वंदेभारत जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं. उत्तर रेलवे ने अगले आदेश तक इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है.

रेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से कई लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, लाकडाउन से यात्रियों को घर से रेलवे स्टेशन आने जाने में परेशानी हो रही है. शताब्दी एक्सप्रेस में 40 फीसदी ही बुकिंग हो रही है. महाराष्ट्र और पंजाब की ओर जाने वाली कई अन्य ट्रेनों का भी यही हाल है. इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त करने का फैसला किया है.

Advertisment

ये ट्रेनें रद्द हुईं

उत्तर रेलवे द्वारा 28 ट्रेनें रद्द की गई हैं जिसमें 8 शताब्दी एक्सप्रेस, 2 राजधानी एक्सप्रेस, 2 दुरंतो एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शामिल हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस, हबीबगंज शताब्दी, नई दिल्ली से कालका के बीच चलने वाली दोनों शताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ शताब्दी, नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली दोनों शताब्दी, देहरादून शताब्दी, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं.

इसके अलावा चेन्नई राजधानी, बिलासपुर राजधानी, देहरादून जनशताब्दी, ऊना जनशताब्दी, पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, जम्मूतवी दुरंतो, कोटा-देहारदून एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दिल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस, सैनिक एक्सप्रेस, देहरादून फेस्टिवल स्पेशल, सिद्धबलि एक्सप्रेस, हिमाचल एक्सप्रेस भी इनमें शामिल हैं.

70 फीसदी ट्रेनों को संचालन हो रहा था

बता दें कि पिछले साल देशव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन के चलते रेलवे ने अपनी सेवा पूरी तरह से रोक दी थी. बाद में पिछले साल 1 मई से ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौटनी शुरू हुईं थी. लेकिन अबतक इसका संचालन पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है और हर ट्रेन स्पेशल नाम से ही चलाई जा रही हैं. हालांकि, फिर भी पिछले हफ्ते तक 70 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका था. लेकिन, अब वो ट्रेनें भी फिर से हालात की वजह से रद्द होनी शुरू हो गई हैं.

Indian Railways