/financial-express-hindi/media/post_banners/f7A92G71bebJXc75TSP6.jpg)
Representational Image: PTI
रेलवे (Railways) देश में सोमवार से 40 क्लोन ट्रेनें (Clone Trains) चलाने जा रहा है. हाई ट्रैफिक रूट्स पर चलाई जाने वाली इन ट्रेनों के जरिए यात्री गंतव्य स्टेशनों पर ओरिजिनल (पेरेंट) ट्रेन से 2-3 घंटे पहले पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं. यह बात एक अधिकारी ने कही है. क्लोन ट्रेनें मुख्य रूप से 3-AC ट्रेन होंगी. ये कम स्टॉपेज, ज्यादा स्पीड के साथ और पेरेंट ट्रेनों से पहले छूटेंगी. इसके चलते किसी इमरजेंसी में यात्रा कर रहे या आखिरी मिनट पर यात्रा का प्लान बनाने वालों को राहत रहेगी.
अधिकारी के मुताबिक, क्लोन ट्रेनों के स्टॉपेज ऑपरेशनल हॉल्ट्स या डिवीजनल हेडक्वार्टर्स एन रूट (अगर कोई है) तक सीमित होंगे. इसलिए सफर का समय घट जाएगा और ये गंतव्य पर पेरेंट ट्रेनों के मुकाबले 2-3 घंटे पहले पहुंचेगी. आगे कहा कि हम मान रहे हैं कि मौजूदा वक्त में लोग केवल इमरजेंसी में ही सफर करेंगे. इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हाई ट्रैफिक रूट्स पर सफर करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेन में जगह मिल जाए.
19 सितंबर से शुरू हो चुकी है बुकिंग
क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन व अन्य स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. रेलवे ने बयान में कहा कि क्लोन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) 10 दिनों का होगा. बुकिंग 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है. ज्यादातर क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच चलेंगी. 40 क्लोन ट्रेनों के नंबर और टाइम टेबल को पहले ही जारी किया जा चुका है. यह इस तरह है-
भारी हंगामे के बीच संसद में दो कृषि बिल पास, सरकार का दावा- बदलेगी किसानों की जिंदगी
टिकट की कीमतें
क्लोन ट्रेनों के टिकट की कीमतों को लेकर बयान में कहा गया कि 20 में से 19 जोड़ी क्लोन ट्रेनों के लिए टिकट कीमत हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों की टिकट कीमत के बराबर होगी. Lucknow-Delhi रूट पर चलने वाली क्लोन ट्रेन जोड़ी के लिए टिकट की कीमत जनशताब्दी एक्सप्रेस के टिकट प्राइस के अनुरूप होगी. रेलवे इन क्लोन ट्रेनों को उन रूट पर चला रहा है, जहां डिमांड उच्च है या जहां वेटिंग लिस्ट काफी लंबी रहती है. क्लोन ट्रेनें फुली रिजर्व्ड होंगी. 19 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में 18 कोच और Lucknow-Delhi रूट वाली क्लोन ट्रेन जोड़ी में 22 कोच होंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us