/financial-express-hindi/media/post_banners/ZKxihbTI1E6zlyGstkp7.jpg)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने IRCTC द्वारा चलाई जाने वाली तेजस कॉरपोरेट ट्रेन्स (Tejas Express) का परिचालन एक बार फिर रोक दिया है. लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेनों को फिर से रोके जाने की वजह कोविड19 महामारी के चलते यात्रियों की कम संख्या है. तेजस ट्रेनों को कोरोनावायरस की वजह से मार्च में रद्द किए जाने के बाद 17 अक्टूबर से दोबारा शुरू किया गया था.
IRCTC के मताबिक, तेजस ट्रेनों का परिचालन यह देखते हुए फिर शुरू किया गया कि हालात सामान्य हो रहे हैं. लेकिन अब कोविड केस फिर से बढ़ने लगे हैं. इन्हें फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे सोशल डिस्टेंसिंग आदि की वकालत कर रहा है और यात्रियों को बेहद जरूरी होने पर ही ट्रेन से सफर करने की सलाह दे रहा है.
दिसंबर में होगी स्थिति की समीक्षा
कोविड हालात से वाकिफ होने के कारण दोनों तेजस एक्सप्रेस में बेहद कम लोग सफर कर रहे हैं. इसलिए IRCTC ने इनके परिचालन अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिए हैं. तेजस ट्रेनों के परिचालन एक बार फिर शुरू करने के लिए दिसंबर में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
आर्थिक सुधारों की रफ्तार भारत को बनाएंगे वैश्विक निवेश का केंद्र; वित्त मंत्री का इंडस्ट्री को भरोसा
2019 में शुरू हुई थी तेजस
दो तेजस एक्सप्रेस IRCTC द्वारा चलाई जा रही प्राइवेट ट्रेनों का पहला सेट हैं. IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को 4 अक्टूबर 2019 और अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 19 जनवरी 2020 को शुरू किया था. IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस है, जो इंदौर व वाराणसी के बीच चलाई जाने वाली है. अभी इसकी सेवा शुरू नहीं हुई है.