scorecardresearch

ट्रायल रन में वंदे भारत ट्रेन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 52 सेकंड में भरी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

नई वंदे भारत ट्रेन ने क्वालिटी और राइडिंग इंडेक्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3.2 स्कोर हासिल किये हैं

नई वंदे भारत ट्रेन ने क्वालिटी और राइडिंग इंडेक्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3.2 स्कोर हासिल किये हैं

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vande Bharat express, trail runs, 80 kmph speed, Indian Railways,

अगले कुछ हफ्तों में अहमदाबाद-मुंबई के बीच रफ्तार भरती हुई दिखाई देगी वंदे भारत ट्रेन

देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ने अपने ट्रायल रन में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए रेलवे के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन ने मजह 52 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की. इस नई ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि पुरानी वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस बात की जानकारी खुद केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेन में फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम लगाया गया है, जो इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना और अन्य तरह के हवा से फैलने वाले खतरनाक वायरस से बचायेगा.

iPhone बनाने वाले क्लब में शामिल होगा टाटा ग्रुप, फाइनल राउंड में है डील

अहमदाबाद-मुंबई के बीच भरेगी रफ्तार

Advertisment

नई वंदे भारत ट्रेन का अहमदाबाद-मुंबई के बीच ट्रायल किया गया. इस ट्रेन ने अहमदाबाद से सूरत के बीच की दूरी मजह 2 घंटे 32 मिनट में पूरी की. जबकि देश की सबसे तेज चलने वाली भारतीय रेलवे की शताब्दी एक्सप्रेस को इस दूरी को पूरा करने में तीन घंटे का समय लगती है. रेलवे की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को अहमदाबाद से सुबह 7.06 बजे रवाना हुई, जो करीब 9.38 बजे सूरत स्टेशन पर पहुंच गई. इसके बाद ट्रेन ने सूरत से बिना रुके मुंबई सेंट्रल की दूरी तय की. ट्रेन ने अहमदाबाद से मुंबई के बीच 492 किमी का सफर 5 घंटे 10 मिनट में पूरा किया. जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच दूरी तय करने में 6 घंटे 20 मिनट का वक्त लगता है. ट्रायल में सफल होने के बाद यह ट्रेन अगले कुछ हफ्तों में अहमदाबाद-मुंबई के बीच रफ्तार भरती हुई दिखाई देगी.

26 सितंबर से शारदीय नवरात्र हो रहा है शुरू, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

मेक इन इंडिया के तहत बनी है ट्रेन

मेड इन इंडिया योजना के तहत पूरी तरह से भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन में प्लेन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम के साथ ही इसमें एसी, टीवी, ऑटेमैटिक दरवाजे, हाइक्लास पेंट्री और वॉशरूम की सुविधा दी गई हैं. सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन वाली इस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव कोच की सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. वंदे भारत की नई ट्रेन ने क्वालिटी और राइडिंग इंडेक्स में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3. 2 का स्कोर हासिल किया है, जबकि इंटरनेशनल लेवल पर 2.9 सबसे अच्छा स्कोर है. आने वाले दिनों में वंदे भारत ट्रेन के नए एडिशन में इसकी स्पीड़ को बढ़ाकर 200किमी प्रति घंटा करने का लक्ष्य रखा गया है. मौजूदा नई ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि पुरानी वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. 

Vande Bharat Trains Railways Indian Railways