scorecardresearch

200 नई ट्रेन: ढाई घंटे में बुक हुईं 4 लाख से ज्यादा टिकट, 2-3 दिन में खुल जाएंगे स्टेशनों के टिकट काउंटर

1 जून से 100 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है.

1 जून से 100 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
An employee of the Rail Bhavan here tested positive for the novel coronavirus on Monday, leading to the closure of all offices of the Railways Ministry for the next two days, the second time in less than a fortnight.

An employee of the Rail Bhavan here tested positive for the novel coronavirus on Monday, leading to the closure of all offices of the Railways Ministry for the next two days, the second time in less than a fortnight.

indian railways to open ticket counters at railway stations for booking in next two to three days and will announce more trains says railway minister piyush goyal अब रेलवे स्टेशनों में काउंटर पर भी टिकट बुक करवाई जा सकेगी.

1 जून से शुरू होने जा रहीं सेकेंड क्लास पैसेंजर ट्रेनों के लिए पिछले ढाई घंटे में 4 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हुई है. यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह आने वाले दिनों में और ट्रेनों को दोबारा शुरू किए जाने का एलान करने जा रहे हैं. 1 जून से देश में 100 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों की सेवा फिर शुरू होने जा रही है. इन ट्रेनों की रेलवे ने लिस्ट भी जारी कर दी है. ये 100 जोड़ी ट्रेनें पहले से चलाई जा रहीं 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक ट्रेनों से अलग होंगी.

गोयल ने बताया कि 1 जून से संचालित होने जा रही 73 पैसेंजर ट्रेनों के लिए कुल 290510 मुसाफिरों के लिए 149025 टिकटें बुक की गईं हैं. इससे जाहिर है कि बहुत से लोग घर जाना चाहते हैं. इसके साथ बहुत से लोग शहरों में काम करने वापस जाना चाहते हैं, जो बहुत अच्छा संकेत है.

Advertisment

काउंटर पर भी होगी टिकट ​बुकिंग

रेल मंत्री ने बताया कि अब रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर भी टिकट बुक करवाई जा सकेगी. देशभर में 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर बुकिंग की सुविधा शुक्रवार से दोबारा शुरू हो जाएगी. इसके साथ अलग-अलग स्टेशनों के काउंटर पर बुकिंग अगले दो से तीन दिनों में फिर शुरू होगी. वह इसके संबंध में प्रोटोकॉल विकसित कर रहे हैं. गोयल ने आगे कहा कि उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन को मंजूरी दे दी है. हालांकि, केवल टेकअवे को मंजूरी दी जाएगी.

25 मई से विमान सेवाएं: 14 से कम उम्र वालों को आरोग्य सेतु जरूरी नहीं, AAI की पूरी गाइडलाइंस

कुछ राज्यों ने स्पेशल ट्रेनों पर नहीं किया सहयोग

पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को घर वापस भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए उनके साथ सहयोग नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मेरे मुताबिक लगभग 40 लाख लोग हैं जो पश्चिम बंगाल वापस जाना चाहते हैं लेकिन अब तक राज्य में केवल 27 स्पेशल ट्रेनें गईं हैं.

Piyush Goyal Indian Railways