scorecardresearch

India's Economy: अगले 5 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत, पीएम मोदी ने लाल किले से कही ये बात

PM Modi on Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तब देश दुनिया का 10वां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था था. लेकिन आज हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

PM Modi on Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तब देश दुनिया का 10वां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था था. लेकिन आज हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
I-Day celebrations at Red Fort | Independence Day

77th Independence Day: आजादी की 76वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. (PTI Photo/Atul Yadav)

India’s Economy as Third Largest within Five year: आजादी की 76वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. इस दौरान लाल किले के प्राचीर से अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. उन्होंने ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तब देश दुनिया का 10वां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था था. लेकिन आज हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बन जाएगा.

आयुष्मान भारत योजना पर 70 हजार करोड़ हुए खर्च

लाल किले से अपनी सरकार के कामकाज को गिनाते हुए मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman) के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा किए हैं. हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले और उनका अच्छे से इलाज हो सके. उन्होंने कहा, “जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है उसका उद्घाटन हम करते हैं. हम दूर का और बड़ा सोचते हैं और यही हमारी कार्यशैली रही है. हमने इस वक्त जो शिलान्यास किया है उसका उद्घाटन हम ही करेंगे.”

Advertisment

Also Read: Vishwakarma Scheme: ओबीसी समुदाय को नई ताकत देने की तैयारी, 17 सितंबर को ‘विश्वकर्मा योजना’ होगी लॉन्च, पीएम मोदी ने लाल किले से किया एलान

2047 में देश होगा विकसित भारत

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं…लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण से लड़ने की है. उन्होंने कहा कि देश में रेल आधुनिक हो रही है, वन्दे भारत, बुलेट ट्रेन काम कर रही है. गांव-गांव पक्की सड़कें बन गई है. इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना हो रही है. गांव-गांव इंटरनेट पहुंच रहा है. क्वांटम कंप्यूटर, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी पर काम हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा “वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड…रिन्यूएबलव एनर्जी के क्षेत्र में ये हमारा बहुत बड़ा स्टेटमेंट है. दुनिया इसे स्वीकार कर रही है.”

Also Read: Independence Day: लाल किले से पीएम मोदी ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां, संबोधन के दौरान कही ये 25 बड़ी बातें

महंगाई पर काबू पाने के लिए देश ने किए हरसंभव प्रयास

पीएम ने कहा, दुनिया अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाई है. युद्ध ने एक और संकट को जन्म दिया है. आज दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. महंगाई ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब हम अपनी जरूरत का सामान आयात करते हैं, तो हम महंगाई भी आयात करते हैं. लेकिन, भारत ने महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए. हम सिर्फ इसलिए संतुष्ट नहीं हो सकते कि हमारी स्थिति बाकी दुनिया की तुलना में बेहतर है. मेरे देश के नागरिकों पर महंगाई का बोझ और कम हो इसके लिए मुझे और कदम उठाने होंगे. हम वो कदम उठाएंगे और मेरे प्रयास जारी रहेंगे.

17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना होगा लॉन्च

पीएम मोदी ने कहा, 5 साल के मेरे कार्यकाल में साढ़े 13 करोड़ मेरे गरीब भाई-बहन गरीबी की जंजीरों को तोड़कर निओ मिडिल क्लास में आए हैं. जीवन के इससे बड़ा कोई संतोष नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर ओर यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे. ये स्कीम 13-15 हजार करोड़ रुपये का होगा.”

Narendra Modi Independence Day