scorecardresearch

देश का निर्यात लगातार 6 माह की गिरावट के बाद सितंबर में 5.27% बढ़ा, सोने का आयात 52.85% गिरा

सितंबर के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 2.91 अरब डॉलर पर आ गया.

सितंबर के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 2.91 अरब डॉलर पर आ गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Exports rise 5.27 pc in Sep 20

कोविड-19 महामारी की वजह से वैश्विक मांग कमजोर रहने से मार्च से निर्यात में लगतार गिरावट आ रही थी.

कोविड-19 महामारी के चलते अर्थव्यवस्था के सामने तमाम मुश्किलों के बीच एक विदेश व्यापार के मोर्चे पर एक राहत की खबर है. दरअसल, देश का निर्यात लगातार छह माह की गिरावट के बाद सितंबर में 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान आयात 19.6 फीसदी घटकर 30.31 अरब डॉलर पर आ गया. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. समीक्षाधीन महीने में व्यापार घाटा कम होकर 2.91 अरब डॉलर पर आ गया. सितंबर, 2019 में व्यापार घाटा 11.67 अरब डॉलर रहा था. पिछले साल सितंबर में निर्यात 26.02 अरब डॉलर रहा था. वहीं, सितंबर में सोने के आयात में 52.85 फीसदी की गिरावट आई. कोविड-19 महामारी की वजह से वैश्विक मांग कमजोर रहने से मार्च से निर्यात में लगतार गिरावट आ रही थी.

लौह अयस्क के निर्यात में 109.52% इजाफा

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात में 21.43 फीसदी की गिरावट आई है. यह 125.06 अरब डॉलर रहा है. वहीं पहली छमाही में आयात 40.06 फीसदी घटकर 148.69 अरब डॉलर रहा है. आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में लौह अयस्क का निर्यात 109.52 फीसदी, चावल का 92.44 फीसदी, ऑयल मील 43.9 फीसदी और कालीन का 42.89 फीसदी बढ़ा.

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को हुआ कोरोना; दुनियाभर के बाजारों में गिरावट, बांड मार्केट भी लुढ़का

इसी तरह फार्मा निर्यात में 24.36 फीसदी, मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों के निर्यात में 19.96 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान तंबाकू का निर्यात 11.09 फीसदी, पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 4.17 फीसदी, इंजीनियरिंग सामान का 3.73 फीसदी, रसायन का 2.87 फीसदी और कॉफी का निर्यात 0.79 फीसदी बढ़ा है.

कच्चे तेल का आयात 35.92% घटा

मंत्रालय ने कहा कि सितंबर में कच्चे तेल का आयात 35.92 फीसदी घटकर 5.82 अरब डॉलर रह गया. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कच्चे तेल का आयात 51.14 फीसदी घटकर 31.85 अरब डॉलर पर आ गया. सितंबर में गैर-तेल आयात 14.41 फीसदी घटकर 24.48 अरब डॉलर रहा. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पहली छमाही में गैर-तेल आयात 36.12 फीसदी घटकर 116.83 अरब डॉलर पर आ गया. सितंबर में सोने के आयात में 52.85 फीसदी की गिरावट आई. कोविड-19 महामारी की वजह से वैश्विक मांग कमजोर रहने से मार्च से निर्यात में लगतार गिरावट आ रही थी.

Trade Deficit Commerce Ministry