scorecardresearch

भारत का पहला छोटा रॉकेट अगले साल उड़ेगा: ISRO

शुरुआत में एसएसएलवी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लांच पैड से लांच किया जाएगा.

शुरुआत में एसएसएलवी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लांच पैड से लांच किया जाएगा.

author-image
IANS
New Update
isro, isro india, isro small satellite launch vehicle, isro small satellites, isro small rocket, india news

शुरुआत में एसएसएलवी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लांच पैड से लांच किया जाएगा. (Reuters Representational Image)

isro, isro india, isro small satellite launch vehicle, isro small satellites, isro small rocket, india news शुरुआत में एसएसएलवी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लांच पैड से लांच किया जाएगा. (Reuters Representational Image)

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO अपने पहले छोटे रॉकेट को अगले साल उड़ाने की योजना बना रहा है, जिसकी भार ले जाने की क्षमता 500-700 किलोग्राम होगी.

Advertisment

इसरो के अध्यक्ष के. शिवन ने आईएएनएस को बताया, "ऐसे छोटे रॉकेट जो करीब 500 किलोग्राम भार के उपग्रहों को ढो सकें, उनका विकास जारी है. पहले छोटे रॉकेट की उड़ान अगले साल हो सकती है." उन्होंने कहा कि छोटे रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित वर्तमान रॉकेटपोर्ट से लांच किया जाएगा.

एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस. राकेश ने हाल ही में बेंगलुरू में आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा था कि कम लागत के छोटे रॉकेटों के लिए एक समर्पित लांच पैड की जरूरत है, जिसका सरल वर्टिकल लांच मैकेनिज्म होना चाहिए. राकेश ने कहा, "शुरुआत में एसएसएलवी को हमारे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लांच पैड से लांच किया जाएगा. हम बाद में एक अगल से स्पेसपोर्ट बनाने पर काम करेंगे."

शिवन से अलग स्पेसपोर्ट को लेकर राकेश के विचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शुरुआत में तो छोटे रॉकेटों को श्रीहरिकोटा से ही उड़ाया जाएगा. एंट्रिक्स की भविष्य में अपनी योजनाएं हो सकती है.

संयोग से, एंट्रिक्स ने भारतीय नागरिकों से 'स्पेस सिस्टम के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग प्रमुख' के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस नौकरी के विवरण में लिखा गया है कि एंट्रिक्स नया स्पेसपोर्ट बनाने पर विचार कर रही है, जिसके कार्यान्वन की जिम्मेदारी इस पद को संभालने वाले की होगी और उसे इसरो के साथ और तकनीक का हस्तांतरण और प्रणाली के उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ मिलकर काम करना होगा.