scorecardresearch

देश का विदेशी पूंजी भंडार 61.39 करोड़ डॉलर घटा

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर घट कर 2.61 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.8 अरब रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर घट कर 2.61 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.8 अरब रुपये के बराबर है.

author-image
IANS
New Update
foreign capital reserves, india foreign capital reserves 2018, imf, rbi, reserve bank of india, india foreign capital reserves data, india capital reserve, business news in hindi

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर घट कर 2.61 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.8 अरब रुपये के बराबर है. (Reuters)

foreign capital reserves, india foreign capital reserves 2018, imf, rbi, reserve bank of india, india foreign capital reserves data, india capital reserve, business news in hindi अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर घट कर 2.61 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.8 अरब रुपये के बराबर है. (Reuters)

देश का विदेशी पूंजी भंडार सात दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 61.39 करोड़ डॉलर घट कर 393.12 अरब डॉलर हो गया, जो 28,156.9 अरब रुपये के बराबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 63.16 करोड़ डॉलर घट कर 367.86 अरब डॉलर हो गया, जो 26,389.2 अरब रुपये के बराबर है.

Advertisment

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 21.18 अरब डॉलर रहा, जो 1,475.9 अरब रुपये के बराबर है.

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (SDR) का मूल्य 70 लाख डॉलर घट कर 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 104.0 अरब रुपये के बराबर है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर घट कर 2.61 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.8 अरब रुपये के बराबर है.