/financial-express-hindi/media/post_banners/iiwjKbRwCNVIAPa8EXei.jpg)
2021 में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी थी.
Indian Economic Growth: भारत की जीडीपी ग्रोथ पिछले साल की तुलना में घटकर 2022 में 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है. 2021 में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी थी. ट्रेड एंड डेवलेपमेंट पर आधारित यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम (UNCTAD) में पेश किए गए एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. सोमवार को ट्रेड एंड डेवलेपमेंट रिपोर्ट 2022 में बताया गया है कि भारत की ग्रोथ घटने का अहम कारण इस साल इकोनॉमिक एक्टिविटी प्रभावित होना है. दरअसल 2022 में हायर फाइनेंसिंग कॉस्ट और पब्लिक एक्सपेंडिचर बाधित होने के कारण देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में गिरावट की आशंका है. वहीं 2023 में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ एक फिर फिसलकर 4.7 फीसदी होने का अनुमान है.
वित्त वर्ष 23 में भारत की 6.7% से 7.4% के बीच हो सकती है GDP ग्रोथ
भारत के लिए UNCTAD ने सबसे अधिक कंजर्वेटिव पूर्वानुमान लगाया है. एक कैलेंडर वर्ष के आधार पर UNCTAD ने यह अनुमानित दावा किया है. इसके अलावा मूडीज (Moody) ने अपने हालिया रिपोर्ट में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 7.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. जो UNCTAD के अनुमानित ग्रोथ से अधिक है. अन्य एजेंसियों ने वित्त वर्ष 23 में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 6.7% से 7.4% के बीच रहने का अनुमान लगाया है. पिछले हफ्ते देश की सेंट्रल बैंक RBI ने अपनी FY23 रियल ग्रोथ फॉरकॉस्ट में 20 बेसिस प्वाइंट्स कटौती कर 7 फीसदी कर दिया है.
Honda City, Amaze: होंडा ने पेश की खास स्कीम, 2022 में खरीदें कार, 2023 से चुकाएं किस्त
भारत से कम हो सकती है चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ
UNCTAD ने इस साल के रिपोर्ट में कहा है कि भारत सरकार ने रेलवे सेक्टर और रोड सेक्टर के खर्च में वृद्धि करने की योजना का एलान किया है. लेकिन इस बीच दुनिया भर की इकोनॉमी कमजोर पड़ने के कारण देश के नीति निर्माताओं के ऊपर राजकोषीय असंतुलन को घटाने का दबाव भी है. ऐसे में भारत सरकार अपने विभिन्न योजनाओं पर खर्च होने वाले प्लान को कम भी कर सकती है. रिपोर्ट में चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ घटने का भी अनुमान लगाया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में चीन का इकोनॉमिक ग्रोथ 3.9% रह सकता है, जो 2021 में 8.1% था. हालांकि अगले साल इसके बढ़ने का अनुमान है. 2023 में चीन का इकोनॉमिक ग्रोथ 5.3% फीसदी रहने का अनुमान है. अगर ऐसा रहा तो 2023 कैलैंडर वर्ष में यह भारत के अनुमानित इकोनॉमिक ग्रोथ ( 4.7% ) को पछाड़कर आगे निकल जाएगा. 2021 में भारत ने 8.2 फीसदी की रियल जीडीपी ग्रोथ दर्ज की थी, जो G20 देशों में सबसे मजबूत रही.