/financial-express-hindi/media/post_banners/Uw0IRraNaQ3v33INFi65.jpg)
ओमिक्रॉन का बढ़ता खतरा : दिल्ली के सरोजिनी मार्केट में वीकेंड के दौरान उमड़ी भीड़
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ने लगी है. ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में देश के अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 415 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां इस वैरिएंट के 108 केस सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक 79 केस मिले हैं. गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37 और तमिलनाडु में 34 मामले मिले है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस फैलने की रफ्तार तेज हुई है क्योंकि दिल्ली और महाराष्ट्र में इसके पॉजीटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 7189 के नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 387 लोगों की मौत हुई है.
Covid Updates: क्रिसमस-न्यू ईयर पार्टी से पहले सख्ती, मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में Night Curfew का ऐलान
नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने शुक्रवार से राज्य में नौ घंटे का नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का आदेश जारी किया. यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. वहीं यूपी में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान एक जगह पर 5 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं और उनमें काम करने वाले लोगों के आने-जाने पर छूट रहेगी. सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान आयोजनों में भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया है. यूपी में चुनाव नजदीक हैं. इस वजह से रैलियों और सभाएं हो रही हैं. इलाहादाबाद हाई कोर्ट ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए यूपी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार करने को कहा है. लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस पर एक सप्ताह बाद फैसला किया जाएगा.
महाराष्ट्र में सख्ती
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ( Omicron Variant) से संक्रमित होने के 108 मामले सामने आ चुके हैं.केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की थी, जिसमें नाइट कर्फ्यू जैसे अन्य रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई थी.