scorecardresearch

अप्रैल-जुलाई में व्यापार घाटा कम होकर 13.95 अरब डॉलर, गोल्ड इंपोर्ट 81% गिरा

2019-20 की अप्रैल-जुलाई अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रु) का रहा था.

2019-20 की अप्रैल-जुलाई अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रु) का रहा था.

author-image
PTI
एडिट
New Update
India's trade deficit narrowed to USD 13.95 billion during April-July 2020, Gold imports dip 81 pc due to a significant fall in demand in the wake of COVID-19

Image: PTI

India's trade deficit narrowed to USD 13.95 billion during April-July 2020, Gold imports dip 81 pc due to a significant fall in demand in the wake of COVID-19 यह जानकारी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से सामने आई है. Image: PTI

भारत का गोल्ड इंपोर्ट अप्रैल-जुलाई 2020 के दौरान 81.22 फीसदी गिर कर 2.47 अरब डॉलर (लगभग 18,590 करोड़ रु) पर आ गया. इसका कारण कोविड19 महामारी के चलते सोने की मांग में भारी कमी आना रहा. यह जानकारी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से सामने आई है. 2019-20 की अप्रैल-जुलाई अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रु) का रहा था.

Advertisment

चांदी का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में 56.5 फीसदी गिरकर 68.53 करोड़ डॉलर (लगभग 5,185 करोड़ रु) पर आ गया. सोने और चांदी के आयात में आई गिरावट के कारण भारत का व्यापार घाटा कम होकर अप्रैल-जुलाई 2020-21 के दौरान 13.95 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 59.4 अरब डॉलर था.

दिसंबर 2019 से गिर रहा है गोल्ड इंपोर्ट

आंकड़ों के मुताबिक, सोने के आयात में दिसंबर 2019 से गिरावट दर्ज की जा रही है. मार्च, अप्रैल, मई, जून में सोने का आयात क्रमश: 62.6 फीसदी, 99.93 फीसदी, 98.4 फीसदी और 77.5 फीसदी गिरा. हालांकि जुलाई माह में गोल्ड इंपोर्ट 4.17 फीसदी की मामूली बढ़ोत्तरी के साथ 1.78 अरब डॉलर रहा, जो जुलाई 2019 में 1.71 अरब डॉलर था.

Boycott China: त्योहारी सीजन में चीन को 40 हजार करोड़ का झटका देने की तैयारी; गणेश चतुर्थी पर दिखेंगे इको फ्रेंडली मेड इन इंडिया गणेशा

जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट 66% गिरा

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. देश हर साल 800-900 टन सोने का आयात करता है. अप्रैल-जुलाई 2020 में जेम्स एंड ज्वैलरी का एक्सपोर्ट लगभग 66.36 फीसदी ​गिरकर 4.17 अरब डॉलर रहा. जनवरी-मार्च तिमाही में भारत ने 0.6 अरब डॉलर का चालू खाता सरप्लस दर्ज किया था, जो जीडीपी का 0.1 फीसदी बैठता है. इससे पहले जनवरी-मार्च 2019 में देश ने 4.6 अरब डॉलर का चालू खाता घाटा दर्ज किया था.

Trade Deficit