scorecardresearch

मार्च में व्यापार घाटे के मोर्चे पर राहत, कम होकर आया 9.76 अरब डॉलर पर; निर्यात को 34.57% का झटका

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश का निर्यात 4.78 फीसदी गिरकर 314.31 अरब डॉलर पर आ गया.

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश का निर्यात 4.78 फीसदी गिरकर 314.31 अरब डॉलर पर आ गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
India's Trade deficit narrowed to USD 9.76 billion in march this year, Exports dip by 34.57 pc

Image: Reuters

India's Trade deficit narrowed to USD 9.76 billion in march this year, Exports dip by 34.57 pc Image: Reuters

भारत का निर्यात मार्च महीने में 34.57 फीसदी गिरकर 21.41 अरब डॉलर पर आ गया. वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली. आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश का निर्यात 4.78 फीसदी गिरकर 314.31 अरब डॉलर पर आ गया. वहीं मार्च 2020 में व्यापार घाटा साल भर पहले के 11 अरब डॉलर से कम होकर 9.76 अरब डॉलर पर आ गया.

Advertisment

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान व्यापार घाटा 2018-19 के 184 अरब डॉलर से कम होकर 152.88 अरब डॉलर पर आ गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर पहले से कायम नरमी के बीच कोरोना वायरस महामारी के संकट के कारण निर्यात में गिरावट आई है. कोरोना वायरस महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में बाधाएं आई हैं और मांग कम हुई है. इससे निर्यात के ऑर्डर रद्द हुए हैं.’’

रिकॉर्ड निचले स्तर पर आया रुपया, इक्विटी मार्केट में कमजोरी और डॉलर में मजबूती से 17 पैसे टूटा

आयात घटकर 28.72 अरब डॉलर

मार्च महीने के दौरान आयात साल भर पहले के 31.16 अरब डॉलर से कम होकर 28.72 अरब डॉलर पर आ गया. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान यह 9.12 फीसदी गिरकर 467.19 अरब डॉलर रहा. बयान के अनुसार, माल एवं सेवाओं समेत 2019-20 में भारत का कुल निर्यात 1.36 फीसदी कम होकर 528.45 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.

Trade Deficit