/financial-express-hindi/media/post_banners/HdWk7b9qCeAZdssAmtrL.jpg)
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है.
Covid19 Pandemic April 18 Updates: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 2,183 नए मामले सामने आए हैं. इसमें शनिवार के मुकाबले लगभग 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,44,280 हो गई है. वहीं, अलग-अलग राज्यों की रिपोर्टों से पता चलता है कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह कोरोना के मामलों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सोमवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते 214 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही, मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 5,21,965 पर पहुंच गई है. जिन 214 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 213 लोग केरल से और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से शामिल है.
दिल्ली में कोरोना के 517 नए मामले, हरियाणा और यूपी में भी उछाल
आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए हैं. तीन राज्यों में कोरोना के मामले एक हफ्ते के भीतर ही दोगुने हो गए हैं. हरियाणा की बात करें तो यहां वीकली केस 118% बढ़े हैं. वहां पिछले हफ्ते के 514 के मुकाबले इस हफ्ते 1,119 केस आए. दिल्ली में इस हफ्ते कोरोना के 2,307 केस सामने आए हैं, जो कि पिछले हफ्ते के 943 के मुकाबले 145% ज्यादा है. उत्तर प्रदेश के आंकड़ों में 141% का उछाल देखने को मिला है. वहां इस हफ्ते 540 केस दर्ज हुए जबकि पिछले हफ्ते 224 केस आए थे.
अन्य राज्यों में क्या है हाल
अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात व राजस्थान में वीकली केस की संख्या में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात में, पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह मामलों में गिरावट हुई है. इस सप्ताह राज्य में 110 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले सप्ताह में 115 मामले दर्ज किए गए थे. राजस्थान में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. यहां पिछले सप्ताह 67 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस सप्ताह 90 मामले दर्ज किए गए हैं.
(इनपुट-पीटीआई)