/financial-express-hindi/media/post_banners/s39bIU8MIVLtxREs3oon.jpg)
Image: PTI
Image: PTIविमानन कंपनी इंडिगो ने 'इंडिगो अब्रॉड' ऑफर निकाला है. इसके तहत कंपनी 3499 रुपये के शुरुआती किराए पर अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर करा रही है. इंडिगो का यह ऑफर 18 फरवरी से 21 फरवरी 2020 तक उपलब्ध रहेगा. इस दौरान की गई बुकिंग पर 1 मार्च से लेकर 30 सितंबर 2020 के बीच सफर किया जा सकेगा. ऑफर चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर ही उपलब्ध है.
3499 रुपये का हवाई किराया ऑल इन्क्लूसिव और एकतरफा है. अगर कोई सीट या मील की प्री-बुकिंग करता है तो उसे 10 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के साथ किसी अन्य ऑफर, स्कीम का लाभ नहीं लिया जा सकेगा. ऑफर इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए वनवे, राउंड ट्रिप और मल्टी सिटी बुकिंग्स पर लागू है. हालांकि ग्रुप बुकिंग्स पर इसका फायदा नहीं मिलेगा.
,
It’s International SALE time! Rush to steal the offer! Book now https://t.co/16L4Q1ylJR#letsindigopic.twitter.com/tAxF9kQi2R
— IndiGo (@IndiGo6E) February 18, 2020
अतिरिक्त कैशबैक
इंडिगो के ऑफर में कैशबैक का फायदा भी लिया जा सकता है. ये इस तरह है…
- इंडिगो की वेबसाइट पर इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पर टिकट बुक करने पर 12 फीसदी यानी 5000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक. हालांकि शर्त यह है कि मिनिमम बुकिंग अमाउंट 4000 रुपये होना चाहिए.
- इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर HDFC Bank के PayZapp से टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है, जो मैक्सिमम 1000 रुपये तक होगा. हालांकि शर्त यह है कि मिनिमम बुकिंग अमाउंट 4000 रुपये होना चाहिए.
- इंडिगो की वेबसाइट से बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर टिकट बुक करने पर 15 फीसदी कैशबैक मिल रहा है, जो मैक्सिमम 2000 रुपये तक होगा. हालांकि इसके लिए मिनिमम बुकिंग अमाउंट 4000 रुपये होना चाहिए.
IGI एयरपोर्ट पर कल से बिकेंगे पतंजलि के प्रोडक्ट, खुलेगा सबसे बड़ा रिटेल स्टोर
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us