/financial-express-hindi/media/post_banners/rCSbA0xfmqwjAoNSCGqK.jpg)
IndiGo had recently launched 15 new flights with exclusive 4 routes under UDAN scheme. Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bJOozvpaeMp9xsxqE2aR.jpg)
विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर सेल का एलान किया है. यह सेल 11 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक रहेगी. सेल के तहत भारत के अंदर 999 रुपये के शुरुआती हवाई किराए पर सफर किया जा सकेगा. यह शुरुआती किराया वन वे है और ऑल इन्क्लूसिव है. कंपनी ने बयान में कहा कि वैलेंटाइन सेल में वह डिस्काउंटेड किराए पर 10 लाख सीटों की पेशकश कर रही है.
11-14 फरवरी के बीच कराई गई बुकिंग्स पर 1 मार्च से लेकर 30 सितंबर 2020 तक हवाई सफर किया जा सकेगा. इंडिगो की सेल में टिकट को विमानन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कराया जा सकता है. इंडिगो का ऑफर डॉमेस्ट्रिक ट्रैवल पर वनवे, राउंड ट्रिप और मल्टी सिटी बुकिंग्स पर लागू है. हालांकि यह ग्रुप बुकिंग्स पर नहीं रहेगा.
,
It's SALE o'clock! Grab the offer before it changes! Book now https://t.co/nrPEXW3sxY#letsindigo#Sale#travelpic.twitter.com/kUG0tnUMn9
— IndiGo (@IndiGo6E) February 11, 2020
अतिरिक्त कैशबैक
इंडिगो की सेल में कैशबैक का फायदा भी लिया जा सकता है. ये इस तरह है...
- इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर टिकट बुक करने पर 12 फीसदी यानी 5000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक
- HDFC Bank के PayZapp से टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है, जो मैक्सिमम 1000 रुपये तक होगा. हालांकि शर्त यह है कि मिनिमम बुकिंग अमाउंट 4000 रुपये होना चाहिए.
- फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से टिकट बुकिंग पर 10 फीसदी कैशबैक मिल रहा है, जो मैक्सिमम 1500 रुपये तक होगा. हालांकि इसके लिए मिनिमम बुकिंग अमाउंट 10000 रुपये होना चाहिए.
ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर मिलेगा पूरा रिफंड, नहीं कटेगा एक भी पैसा; Confirmtkt दिलाएगा ये फायदा