scorecardresearch

अर्थव्यवस्था को झटका! फरवरी में देश का औद्योगिक उत्पादन 3.6% गिरा

IIP Data in February 2021: भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में फरवरी के महीने में 3.6 फीसदी की गिरावट आई है.

IIP Data in February 2021: भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में फरवरी के महीने में 3.6 फीसदी की गिरावट आई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
industrial production contracts 3.6 percent in country IIP data

भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में फरवरी के महीने में 3.6 फीसदी की गिरावट आई है.

IIP Data in February 2021: भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में फरवरी के महीने में 3.6 फीसदी की गिरावट आई है. सोमवार को जारी आधिकारिक डेटा से यह जानकारी मिली है. नेशनल स्टेटस्टिकल ऑफिस (NSO) द्वारा जारी इंडैक्स ऑफ इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन (IIP) डेटा के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट फरवरी 2021 में 3.7 फीसदी गिर गया.

खनन का आउटपुट घटा

खनन का आउटपुट 5.5 फीसदी घट गया, जबकि ऊर्जा उत्पादन में फरवरी में 0.1 फीसदी की ग्रोथ हुई है. फरवरी 2020 में आईआईपी में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

Advertisment

अप्रैल-फरवरी के दौरान, आईआईपी 11.3 फीसदी गिर गया. 2019-20 की इसी अवधि में इसमें एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

औद्योगिक उत्पादन को कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले साल मार्च से झटका लगा है, जब इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. आईआईपी अगस्त 2020 तक नकारात्मक रहा था. आर्थिक गतिविधियों के दोबारा शुरू होने के साथ, फैक्ट्री आउटपुट में सितंबर में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. आईआईपी अक्टूबर में 4.5 फीसदी बढ़ा था. नवंबर 2020 में फैक्ट्री उत्पादन में 1.6 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि दिसंबर 2020 में यह दोबारा सकारात्मक होकर 1.6 फीसदी की दर से बढ़ा था.

Covid 19 Update: गुजरात सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, सरकारी दावों को बताया सच्चाई से दूर, भगवान भरोसे है जनता

मार्च 2020 में जारी प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, जनवरी 2021 के लिए आईआईपी डेटा 1.6 फीसदी की गिरावट से सुधरकर 0.9 फीसदी की गिरावट पर आ गया था. सरकार ने 25 मार्च 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया था. प्रतिबंधों में धीरे-धारे रियायतें मिलने के साथ, आर्थिक गतिविधियों में तुलनात्मक सुधार आया है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने नवंबर में जारी एक बयान में यह कहा था. मंत्रालय ने यह भी कहा था कि महामारी के बाद के महीनों के आईआईपी डेटा को कोविड-19 के प्रकोप के पहले के डेटा से तुलना करना सही नहीं हो सकता है.

(Input: PTI)

Index Of Industrial Production Iip Iip Growth