/financial-express-hindi/media/post_banners/I2uD0oZ9ghMcQH4E8MFR.jpg)
NSO की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ नवंबर 2019 में 2.7 फीसदी रही.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/gHmMpmbEQJtInwEvLUAv.jpg)
November 2019 IIP: औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है. तीन महीने बाद की लगातार गिरावट के बाद नवंबर 2019 में औद्योगिक उत्पादन 1.8 फीसदी बढ़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ ने उद्योगों को रफ्तार दी है. पिछले साल नवंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 0.2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी.
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ नवंबर में 2.7 फीसदी रही, जोकि पिछले साल नवंबर में 0.7 फीसदी दर्ज की गई थी. अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन में 3.8 फीसदी की गिरावट रही. पिछले साल अगस्त से अक्टूबर तक आईआईपी में लगातार गिरावट रही थी.
इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर निगेटिव जोन में!
एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन की ग्रोथ नवंबर 2019 में (-)5 फीसदी रही, जो पिछले साल नवंबर में 5.1 फीसदी थी.
इसी तरह माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 1.7 फीसदी गिरा, जो एक साल पहले नवंबर में 2.7 फीसदी था.
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर 2019 के दौरान आईआईपी ग्रोथ 0.6 फीसदी दर्ज की गई. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5 फीसदी दर्ज की गई थी.