/financial-express-hindi/media/post_banners/FN1h9cTMSh30W7vFoBjx.jpg)
The IIP had registered a growth of 5.2 per cent in February last year.
IIP Data April 2021: सरकार ने अप्रैल 2021 के दौरान देश में औद्योगिक उत्पादन के पूरे आंकड़े इस बार भी जारी नहीं किए हैं. इससे पहले अप्रैल 2020 में भी सरकार ने लॉकडाउन की वजह से औद्योगिक उत्पादन के पूरे आंकड़े जारी नहीं किए थे. हालांकि सरकार ने जो आंशिक आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक अप्रैल में देश का ओद्यौगिक उत्पादन (IIP) सालाना आधार पर 134.44 फीसदी बढ़ गया है. इस असामान्य रूप से ऊंची बढ़ोतरी की मुख्य वजह पिछले साल का कम बेस है. लेकिन अप्रैल 2021 के आंशिक आंकड़ों की तुलना अगर अप्रैल 2019 से करेंगे तो औद्योगिक उत्पादन में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा.
अप्रैल 2020 में 57.31 फीसदी की गिरावट थी
एनएसओ के डेटा के मुताबिक अप्रैल 2020 में आईआईपी सालाना आधार पर 57.31 फीसदी की गिरावट के साथ 54.0 पर आ गया था. राष्ट्रीय सांख्यिकी ऑफिस (NSO) का कहना है कि मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन और दूसरे कदमों की वजह से ज्यादातर प्रतिष्ठान अप्रैल 2020 में काम नहीं कर रहे थे. इन हालात में बहुत सी इकाइयों में उत्पादन बंद था. जिसका असर अप्रैल 2020 के आंकड़ों पर पड़ा. कुछ ऐसी ही स्थिति कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल 2021 में भी देखने को मिली है.
एनएसओ के डेटा के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सालाना आधार पर 197.15 फीसदी की ग्रोथ के साथ 125.1 पर पहुंच गया. इसी तरह, खनन क्षेत्र भी 37.06 सालाना आधार पर 37.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 108.0 पर रहा. बिजली क्षेत्र अप्रैल के महीने में सालाना आधार पर 38.54 फीसदी बढ़कर 174.0 पर पहुंच गया है.
दौलत के आसमान में अडाणी की ऊंची छलांग! क्या बेतहाशा बढ़ोतरी में कई जोखिम भी छिपे हैं?