/financial-express-hindi/media/post_banners/itKNOz56rpdWbd0D2tZQ.jpg)
जब हमने पूछा कि क्या ChaGPT को IPL पसंद है, तो AI बॉट ने कहा कि “AI भाषा मॉडल के रूप में, मेरी व्यक्तिगत प्राथमिकताएं या भावनाएं नहीं हैं, इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पसंद है या नहीं.
IPL 2023: आईपीएल का मेगा स्टेज तैयार है. आज आईपीएल का पहला मैच गुजरात गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा जिसके लिए अहमदाबाद भी सज चुका है. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल एक महीने तक चलने वाला समारोह रहता है. आईपीएल खत्म होने के बाद लोगों के जुबानों पर आईपीएल का आंकड़ा रटा रहता है. हालांकि दुनिया के सभी सवालों का जवाब रखने वाले ChatGPT आईपीएल से जुड़े कई सवालों का जवाब देने में असफल रहा है.
कौन जीतेगा IPL-23?
हमने ChatGPT से एक ऐसा सवाल किया जो हर प्रशंसक के मन में होता है. यह सवाल था कि टाटा आईपीएल 2023 कौन जीतेगा? इसके लिए, ChatGPT का बहुत ही कूटनीतिक रुख अपनाया. ChatGPT का जवाब था, "आईपीएल के विजेता को टूर्नामेंट के दौरान टीमों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निर्धारित किया जाएगा.” ChatGPT ने कहा कि वह भविष्य की भविष्यवाणी करने की क्षमता नहीं रखता है.
ये 5 युवा खिलाड़ी IPL-23 में छाप छोड़ने को होंगे बेताब, रहेगी सबकी नजर, तस्वीरों में देखें झलकियां
गुजरात टाइटन्स को नहीं पहचान पाया ChatGPT
इसके बाद हमने ChatGPT से गुजरात टाइटन्स से जुड़ा सवाल किया जिसका जवाब देने में यह फेल हो गया. जब हमने चैटजीपीटी से मौजूदा आईपीएल चैंपियन के बारे में पूछा, तो चैटबॉट कुछ भी शानदार बताने में असफल हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका नॉलेज बैंक 2021 तक सीमित है. यही वजह है कि ChatGPT गुजरात टाइटन्स को पहचानने में विफल रहा, जिसने 2022 में अपनी शुरुआत की. ChatGPT ने कहा कि यह एक AI मॉडल है और "गुजरात टाइटन्स नाम की कोई टीम नहीं है." बताते चलें कि आज हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स सदाबाहर महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके से भिड़ेगी.
क्या ChaGPT को IPL है पसंद?
जब हमने पूछा कि क्या ChaGPT को IPL पसंद है, तो AI बॉट ने कहा कि “AI भाषा मॉडल के रूप में, मेरी व्यक्तिगत प्राथमिकताएं या भावनाएं नहीं हैं, इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पसंद है या नहीं. हालांकि, मैं आपको बता सकता हूं कि आईपीएल भारत में खेली जाने वाली अत्यधिक लोकप्रिय और सफल ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग है, जिसमें शीर्ष घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होते हैं."