scorecardresearch

CSK vs GT Q1: हार्दिक का गुजरात या धोनी का चेन्नई, चेपॉक में किसका जमेगा रंग? ये 5 फैक्टर बदल सकते हैं मैच का रुख

CSK vs GT Q1: क्वालीफायर-1 चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा जिसका फायदा चेन्नई उठाने की कोशिश करेगी.

CSK vs GT Q1: क्वालीफायर-1 चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा जिसका फायदा चेन्नई उठाने की कोशिश करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPL

CSK vs GT Q1: इस मैच में कई ऐसे फैक्टर हैं जो गेम का रुख चुटकियों में बदल देंगे. (Indian Express)

IPL 2023: आईपीएल के सभी लीग मैच खत्म हो गए हैं और अब सभी की नजर नॉक-आउट मुकाबलों पर है. इस बार डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) क्वालीफायर-1 में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगी. दोनों टीमें के पास इस वक्त मोमेंटम है क्योंकि दोनों ने अपने अंतिम लीग मैच में जीत हासिल की है. गौरतलब है कि पिछले सीजन में गुजरात पहली बार आईपीएल खेलने उतरी और उसी सीजन में खिताब जीतकर उसनें शानदार कीर्तिमान स्थापित किया था. इस सीजन में भी गुजरात चैंपियन की तरह खेली और 14 में से 10  मुकाबला जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर रही. वहीं, चेनई ने 14 में से 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही. दोनों टीमें इस बार खिताब की प्रमुख दावेदार हैं. आइये जानते हैं, आखिर इस मैच में किसका पलड़ा है भारी? और कौन से फैक्टर तय करेंगे इस मैच के नतीजे?

चेन्नई के होमग्राउंड में मुकाबला

क्वालीफायर-1 चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा जिसका फायदा चेन्नई उठाने की कोशिश करेगी. इसके अलावा, हार्दिक पांड्या की टीम ने इस सीजन में इस स्थान पर एक भी मैच नहीं खेला है. इस साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच एकमात्र मुकाबल अहमदाबाद में हुआ था जहां टाइटंस ने सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया था. हालांकि, तब से लेकर अब तक पूरे सीज़न में बहुत कुछ बदल गया है. इस मैच में कई ऐसे फैक्टर हैं जो गेम का रुख चुटकियों में बदल देंगे. जाहिर है कि चेन्नई सबसे ज्यादा आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम है और अभी तक वह 4 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. धोनी की सेना अगर इस बार भी यह खिताब जीतती है तो उसके नाम 5 आईपीएल खिताब हो जाएंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्राफी मुंबई इंडियन्स के नाम है. MI ने आईपीएल के खिताब पर 5 बार कब्जा जमाया है. 

शमी की नई गेंद से घातक गेंदबाजी

Advertisment

पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उसका सफल शुरुआत रहा है. इस साल गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के साथ भी ऐसा ही हुआ है. दोनों ने मिलकर इस सीजन में 52.92 की औसत से 688 रन बनाए हैं. हालांकि, दूसरी ओर मोहम्मद शमी इस साल के टूर्नामेंट में नई गेंद के घातक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. अपने 24 विकेटों में से, उन्होंने पावरप्ले में 15 विकेट चटकाए हैं और विपक्ष को बैकफुट पर धकेल दिया है. हालांकि शमी नई गेंद के साथ शानदार रहे हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर सफलता घरेलू परिस्थितियों में मिली है, जहां शुरू में ही तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि, चेन्नई में परिस्थितियां विपरीत होगी.

कांग्रेस ने फिर उठाई अडानी मामले की जेपीसी जांच की मांग, कहा-सच्चाई सामने लाने के लिए ऐसा करना जरूरी

गुजरात की बल्लेबाजी और सीएसके की डेथ बॉलिंग

आइसमैन राहुल तेवतिया, दक्षिण अफ्रीका के आक्रमक स्ट्राइकर डेविड मिलर और राशिद खान पिछले कुछ सीजन से लीग में सबसे पावरफुल फिनिशिंग तिकड़ी बन गए हैं. रनों का पीछा करते हुए 8 मैच में से 6 में गुजरात को जीत मिली है. टाइटंस का डेथ ओवर में 12.02 का रन रेट है, जबकि एमएस धोनी की टीम टूर्नामेंट में अब तक 9.72 के रेट के साथ डेथ बॉलिंग में सबसे अच्छी टीम रही है.

GT का 'स्पिन ट्विन्स' राशिद खान और नूर अहमद

नूर अहमद और राशिद खान ने इस सीजन में टाइटन्स के लिए बीच के ओवरों में एक जबरदस्त जोड़ी बनाई है. इस जोड़ी ने सीजन में 37 विकेट लिए हैं. पावरप्ले में शमी के तेजतर्रार स्पेल का सामना करने के बाद इन लेग स्पिनर्स का सामना करना पूरे सीजन में किसी भी विपक्षी टीम के लिए मुश्किल भरा रहा है.

Delhi HC on BBC: दिल्ली हाईकोर्ट ने विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर बीबीसी को जारी किया समन, सितंबर में होगी सुनवाई

धोनी का मैजिक

विकेट के पीछे से धोनी कई बार अपना मैजिक दिखा चुके हैं. मैच को अंत तक खींचने में विश्वास रखने वाले धोनी पर भी ये मैच निर्भर रहेगा. उनका यह आखिरी सीजन हो सकता है और चाहेंगे कि वो इस टूर्नामेंट को अलविदा विजयी नोट पर करें. कप्तानी में कई सालों का अनुभव रखने वाले दो बार के विश्व विजेता कप्तान अपना सारा अनुभव इस मैच में झोंक देंगे.

हार्दिक का प्रदर्शन

आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में हार्दिक पांड्या ने न तो बल्लेबाजी की थी और न ही गेंदबाजी. हालांकि इसके बावजूद टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. उम्मीद है इस मैच में हार्दिक अपना आल-राउंड प्रदर्शन दिखाएंगे. अगर हार्दिक लय में आए तो नई गेंद के साथ शमी और बीच के ओवरों में दो स्पिनर के साथ हार्दिक का मीडियम पेस कहर ढा सकता है. चेन्नई की पिच उन्हें सूट भी करेगी.

Ipl 2023 Ms Dhoni Chennai Super Kings