/financial-express-hindi/media/post_banners/XTn54PVl3PDSuaEQCbVL.jpg)
IPL Playoff Race: आईपीएल 2023 की प्लेऑफ में अंतिम 3 जगह के लिए 5 टीमें जंग लड़ रही हैं.
IPL 2023 Playoff Race: आईपीएल 2023 का लीग राउंड अबतक के हर साल की तुलना में सबसे ज्यादा रोमांचक रहा है. लीग राउंड के 70 में से 66 मैच पूरे हो चुके हैं. शनिवार और रविवार यानी 20 और 21 मई को होने वाले सिर्फ 4 ही मैच बचे हैं, लेकिन प्लेऑफ की बात करें तो सिर्फ एक ही टीम गुजरात टाइटंस अपनी जगह पक्की कर सकी हैं. खबर लिखे जाने चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ की जंग शुरू कर दी है. उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ हो रहा है. चेन्नई अगर जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. इसके अलावा इस रेस में अभी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स भी हैं. कल तक इन सभी टीमों के भविष्य का फैसला हो जाना है.
किसके कितने हैं अंक
अबतक की बात करें तो गुजरात टाइटंस के 13 मैचों में 18 अंक हैं और वह प्लेऑफ में है. इसके अलावा चेन्नई और लखनऊ के 13-13 मैचों में 15 अंक हैं. अगर ये टीरमें अपने अपने मैच जीत जाती हैं तो इनके 17-17 अंक हो जाएंगे और ये भी क्वालिफाई कर जाएंगी.
इनके अलावा मुंबई और बैंगलोर के 13-13 मैचों में 14 अंक हैं, यानी इनके पास भी 16 अंक पाने का मौका है. वहीं राजस्थान रायल्स भी 14 मैचों में 14 अंक हासिल कर चुका है. मुंबई और बैंगलोर के हारने पर उसकी भी संभावनाएं बची हैं. बाकी टीमों में दिल्ली, पंजाब, केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से लगभग बाहर हैं.
यानी कुल मिलाकर 5 टीमें ऐसी हैं, जो 15 या उससे अधिक अंक तक पहुंच सकी है. ऐसे में रनरेट भी बेहद अहम होने वाला है, खासतौर से लखनऊ, चेन्नई, मुंबई और बैंगलोर के लिए. अगर लखनऊ और चेन्नई अपने मैच जीत जाती हैं तो दोनों के 17 अंक होंगे. वहीं मुंबई और बैंगलोर अपने मैच जीत जाते हैं तो उनके 16-16 अंक होंगे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BrfM5VfmCBsUuaIL5oaZ.jpg)
किसका किस टीम से बचा है मैच
इंडियर प्रीमियर लीग में आज 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में 4 बार की चैंपियन टीम सीएसके की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है. वहीं शाम के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होनी है. जबकि कल यानी रविवार को आईपीएल की सबसे सफल टीम और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद से और अबतक खिताब का इंतजार कर रही बैंगलोर को गुजरात टाइटंस से मुकाबला करना है. आरसीबी और मुंबई की टीमें अगर अपना-अपना मैच जीत लेती हैं और सीएसके और लखनऊ दोनों को अंतिम मैच में हार मिलती है तो कोहली और रोहित की टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी. वहीं चेन्नई और लखनऊ में से जिस टीम का नेट रनरेट अच्छा रहेगा, अंतिम टीम के तौर पर उसे प्लेऑफ में जगह मिलेगी.