scorecardresearch

अमेरिका की धमकियों का ईरान पर नहीं कोई असर, भारत को करता रहेगा तेल निर्यात

अमेरिका की धमकी के बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि तेहरान से भारत को तेल की बिक्री जारी रहेगी.

अमेरिका की धमकी के बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि तेहरान से भारत को तेल की बिक्री जारी रहेगी.

author-image
IANS
New Update
भारत, तेल, ईरान, अमेरिका, Iran ban, Iran, India, Crude oil, America, Business News, Business News in Hindi, Latest Business News, Business Headlines, Iranian Foreign Minister, Iran's oil sales, India, US threats, sanction pressures, business news in hindi, ईरान, अमेरिकी प्रतिबंध, financial express hindi

अमेरिका की धमकी के बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि तेहरान से भारत को तेल की बिक्री जारी रहेगी. (Photo source- Reuters)

भारत, तेल, ईरान, अमेरिका, Iran ban, Iran, India, Crude oil, America, Business News, Business News in Hindi, Latest Business News, Business Headlines, Iranian Foreign Minister, Iran's oil sales, India, US threats, sanction pressures, business news in hindi, ईरान, अमेरिकी प्रतिबंध, financial express hindi अमेरिका की धमकी के बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि तेहरान से भारत को तेल की बिक्री जारी रहेगी. (Photo source- Reuters)

अमेरिका की धमकी के बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि तेहरान से भारत को तेल की बिक्री जारी रहेगी. एक समाचार पत्र ने शनिवार को ये जानकारी दी है. बता दें कि अमेरिका ने ईरान और उसके आर्थिक साझेदार देशों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है.

Advertisment

ईरान के विदेश मंत्री ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अपने भारतीय समकक्ष से बैठक के बाद कहा कि भारत, ईरान का तेल खरीदने और दोनों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को इसी तरह बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं'.

मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि 'हमारे भारतीय मित्र के ईरान से तेल आयात कराने और उससे आर्थिक सहयोग जारी रखने के इरादे स्पष्ट हैं.' इसके अलावा उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र सहित भारत से व्यापक संबंधों की भी बात कही. FT के अनुसार, चीन के बाद ईरान के दूसरे सबसे बड़े तेल आयातक देश भारत, तेल का आयात कम करने के बावजूद भी ईरान से तेल आयात पूरी तरह से रोकने पर निर्णय नहीं ले पाया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मई में ईरान के 2015 के परमाणु समझौते से वाशिंगटन को अलग करने का ऐलान किया था और तेहरान पर दोबारा तेल और अन्य आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी.