/financial-express-hindi/media/post_banners/CqExwxQO4mLPs7UQbhXQ.jpg)
IRCTC tour package: काशी-गया पवित्र पिंड दान यात्रा नामक टूर पैकेज की मदद से आप कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं.
KASHI-GAYA PAVITHRA PIND DAAN YATRA: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए नए-नए टूर पैकेज लाता रहता है. रेलवे के ये टूर पैकेज तुलनात्मक रूप से काफी सस्ता होता है और सफर के दौरान लोगों को काफी सुविधाएं भी दी जाती हैं. इस बीच इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने एक नया पैकेज काशी-गया पवित्र पिंड दान यात्रा (KASHI-GAYA PAVITHRA PIND DAAN YATRA) यात्रा शुरू किया है. काशी-गया पवित्र पिंड दान यात्रा नामक टूर पैकेज की मदद से आप कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं. इस दौरान 2AC, 3AC और SL क्लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा.
कितनी लंबी होगी यात्रा ?
इस टूर में आपको गया, बनारस और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि रेलवे अपने टूर पैकेज में देश ही नहीं विदेशों में भी यात्रा करने का मौका देता है. बता दें कि ये यात्रा 8 दिन और 7 रात की होगी. ये टूर पैकेज 8 अक्टूबर को सिकंदराबाद से शुरू होगा. इस दौरान यात्रियों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. ध्यान दें कि बोर्डिंग और डिबोर्डिंग स्टेशन सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंदरी, समालकोट, पेंदुर्ती, विजयनगरम, पलासा, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक और बालासोर होंगे.
Uphold the ancient traditions of our ancestors on the Kashi-Gaya Pavithra Pind Daan Yatra (SCZBG13) starting on 08.10.2023 from Secunderabad.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 16, 2023
Book now on https://t.co/5Ae7UtJP3H#azadikirail@incredibleindia@tourismgoi@RailMinIndia@AmritMahotsav#BharatGaurav#IRCTC
कितना लगेगा टूर में पैकेज
रेलवे अपने टूर पैकेज में यात्रियों के बजट और कम्फर्ट का भी ध्यान रखता है. अगर आपका बजट कम है तो आप इकोनॉमी क्लास और ठीक-ठाक है तो स्टैंडर्ड क्लास या कम्फर्ट क्लास में टिकट बुक कर सकते हैं. इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास के आधार पर यात्रियों का किराया अलग-अलग होगा. 8 दिनों के इस यात्रा के दौरान एक आदमी को 13,900 रुपये से. 29,300 रुपये खर्च करने होंगे, अगर आप इस यात्रा से संबंधित और खबरे जानना चाहते हैं तो आप IRCTC Tourism की वेबसाइट पर जा सकते हैं.