scorecardresearch

IRCTC: 12 मई से शुरू हो रही स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के स्टॉपेज, टाइम-टेबल की पूरी डिटेल

सोमवार को भारतीय रेलवे की ओर से 15 पैसेजर्स ट्रेन की पूरी लिस्ट जारी की गई. इन ट्रेनों में यात्रा के लिए सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या IRCTC मोबाइल ऐप के जरिए ही बुकिंग कराई जा सकती है.

सोमवार को भारतीय रेलवे की ओर से 15 पैसेजर्स ट्रेन की पूरी लिस्ट जारी की गई. इन ट्रेनों में यात्रा के लिए सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या IRCTC मोबाइल ऐप के जरिए ही बुकिंग कराई जा सकती है.

author-image
FE Online
New Update
irctc special trains full list of indian railways special passenger trains starting from 12 may 2020 trains Frequency stoppage time table details

इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि ये कहां-कहां रुकेंगी और हफ्ते में कितने दिन चलेंगी.

irctc special trains full list of indian railways special passenger trains starting from 12 may 2020 trains Frequency stoppage time table details इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि ये कहां-कहां रुकेंगी और हफ्ते में कितने दिन चलेंगी.

Full List of trains starting from May 12: भारतीय रेलवे (Indian Railway) मंगलवार से यानी 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इससे पहले, सोमवार को भारतीय रेलवे की ओर से 15 पैसेजर्स ट्रेन की पूरी लिस्ट जारी की गई. इन ट्रेनों में यात्रा के लिए सिर्फ IRCTC की वेबसाइट (irctc.co.in) या IRCTC मोबाइल ऐप के जरिए ही बुकिंग कराई जा सकती है. भारतीय रेलवे ने कहा है कि रेलवे टिकट काउंटर फिलहाल बंद रहेंगे. सोमवार को 4 बजे से 15 यात्री ट्रेनों के लिए ​टिकटों की बुकिंग शुरू होने वाली थी लेकिन इसमें कुछ तकनीकी अपडेशन के चलते 2 घंटे की देरी हुई. भारतीय रेलवे फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसके ​जरिए कोरोनावायरस महामारी में लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया जा रहा है.

Advertisment

इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि ये कहां-कहां रुकती हैं और हफ्ते में कितने दिन चलेंगी.  आइए जानते हैं पूरी डिटेल

IRCTC train list from May 12: पूरी लिस्ट और डिटेल

  • हावड़ा से दिल्ली, 12 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी.  कहां रुकेगी: आसनसोल जंक्शन, धनबाद जंक्शन, गया जंक्श, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से हावड़ा, 13 मई 2020 से शुरू, यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: आसनसोल जंक्शन, धनबाद जंक्शन, गया जंक्श, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल
  • राजेंद्र नगर से नई दिल्ली, 12 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: पटना जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से राजेंद्र नगर, 13 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी.  कहां रुकेगी: पटना जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल
  • डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली, 14 मई 2020 से शुरू, यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: दीमापुर, लंबडिंग जं., गुवाहाटी, कोकराझार, मरियानी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जं., बरौनी जं., दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, 12 मई 2020 से शुरू, यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहं रुकेगी: दीमापुर, लुमडिंग जं., गुवाहाटी, कोकराझार, मरियानी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जं., बरौनी जं., दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से जम्मू तवी, 13 मई 2020 से शुरू, यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: लुधियाना
  • जम्मू तवी से नई दिल्ली, 14 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: लुधियाना
  • बेंगलुरु से नई दिल्ली, 12 मई 2020 से शुरू, यह ट्रेन रोजाना चलेगी.  कहां रुकेगी: अनंतपुर, गुंटकल जं., सिकंद्राबाद जं., नागपुर, भोपाल जं., झांसी जं.
  • नई दिल्ली से बेंगलुरु, 12 मई 2020, यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: अनंतपुर, गुंटकल जं., सिकंद्राबाद जं., नागपुर, भोपाल जं., झांसी जं.
  • तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली, 15 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी. कहां रुकेगी: एर्नाकुलम जं., कोझिकोड, मंगलूरू, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा
  • नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, 13 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार और रविवार को चलेगी. कहां रुकेगी: एर्नाकुलम जं., कोझिकोड, मंगलूरू, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा
  • चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली, 15 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को चलेगी. कहां रुकेगी: विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा
  • नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल, 13 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. कहां रुकेगी: विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा
  • बिलासपुर से नई दिल्ली, 14 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को चलेगी.  कहां रुकेगी: रायपुर जं., नागपुर, भोपाल, झांसी
  • नई दिल्ली से बिलासपुर, 12 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलेगी. कहां रुकेगी: रायपुर जं., नागपुर, भोपाल, झांसी
  • रांची से नई दिल्ली, 14 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को चलेगी.  कहां रुकेगी: पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से रांची, 13 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेल बुधवार और शनिवार को चलेगी. कहां रुकेगी: पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सेंट्रल
  • मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली, 12 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा
  • नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, 13 मई 2020 से शुरू, यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा
  • अहमदाबाद से नई दिल्ली, 12 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: पालनपुर, आबू रोड, जयपुर, गुड़गांव
  • नई दिल्ली से अहमदाबाद, 13 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: पालनपुर, आबू रोड, जयपुर, गुड़गांव
  • अगरतला से नई दिल्ली, 18 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन सोमवार को चलेगी. कहां रुकेगी: बादरपुर जं., गुवाहाटी, कोकराझार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जं., बरौनी जं., पाटलीपुत्र, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से अगरतला, 20 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन बुधवार को चलेगी. कहां रुकेगी: बादरपुर जं., गुवाहाटी, कोकराझार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जं., बरौनी जं., पाटलीपुत्र, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सेंट्रल
  • भुवनेश्वर से नई दिल्ली, 13 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से भुवनेश्वर, 14 मई 2020 से शुरू, यह ट्रेन रोजाना चलेगी. कहां रुकेगी: बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सेंट्रल
  • नई दिल्ली से मडगांव, 15 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. कहां रुकेगी: रतनागिरी, पनवेल, सूरत, वडोदरा जं., कोटा जं.
  • मडगांव से नई दिल्ली, 17 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन सोमवार और रविवार को चलेगी. कहां रुकेगी: रतनागिरी, पनवेल, सूरत, वडोदरा जं., कोटा जं.
  • सिकंदराबाद से नई दिल्ली, 20 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन बुधवार को चलेगी. कहां रुकेगी: नागपुर, भोपाल, झांसी
  • नई दिल्ली से सिकंदराबाद, 17 मई 2020 से शुरू. यह ट्रेन रविवार को चलेगी. कहां रुकेगी: नागपुर, भोपाल, झांसी

IRCTC Special train list from May 12: Time Table

Time Table of IRCTC indian railways special passenger trains starting from 12 may IRCTC indian railways special passenger trains Time Table

भारतीय रेलवे स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का आंशिक रूप से परिचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के 15 गंतव्यों के लिए शुरू कर रहा है. ये शहर मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद, रांची, पटना, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, अगरतला, अहमदाबाद, जम्मू तवी, हावड़ा, बिलासपुर, डिब्रूगढ़, तिरुवनंतपुरम और मडगांव हैं.

Story: Smriti Jain

Irctc Indian Railways