scorecardresearch

IRCTC Warning: ऑनलाइन टिकट बुक करते समय लोग हो रहे फ्रॉड के शिकार, आप न करें ये गलती, IRCTC ने दी वार्निंग

IRCTC Warning: IRCTC ने नकली एंड्रॉइड ऐप और एक वेबसाइट के बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि फर्जी वेबसाइट और ऐप के जरिये स्कैमर्स द्वारा यूजर्स से संवेदनशील जानकारी चुराने का प्रयास किया जा रहा था

IRCTC Warning: IRCTC ने नकली एंड्रॉइड ऐप और एक वेबसाइट के बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि फर्जी वेबसाइट और ऐप के जरिये स्कैमर्स द्वारा यूजर्स से संवेदनशील जानकारी चुराने का प्रयास किया जा रहा था

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IRCTC

IRCTC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फर्जी ऐप को 'irctcconnect.apk' के नाम से जाना जाता है और इसे टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए फैलाया जा रहा है.

IRCTC Warning: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपने सभी यूजर्स को नकली एंड्रॉइड ऐप (Fake Android App) और एक वेबसाइट के बारे में चेतावनी जारी की है. IRCTC ने कहा है कि फर्जी वेबसाइट और ऐप के जरिये स्कैमर्स द्वारा यूजर्स से संवेदनशील जानकारी चुराने का प्रयास किया जा रहा था. ये सभी फर्जी वेबसाइट मूल IRCTC वेबसाइट और ऐप की तरह दिखते हैं, जिससे यूजर्स के लिए दोनों के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाता है.

यूपीआई डिटेल्स और क्रेडिट/डेबिट कार्ड की हो रही चोरी 

IRCTC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फर्जी ऐप को 'irctcconnect.apk' के नाम से जाना जाता है और इसे टेलीग्राम और व्हाट्सएप (Telegram and WahtsApp) जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए फैलाया जा रहा है. स्कैमर फर्जी वेबसाइट या ऐप लिंक के साथ मैसेज भेज रहे हैं, जिसके झांसे में कई लोग फंस चुके हैं. इनकी मदद से जालसाज संवेदनशील नेट बैंकिंग जानकारी, यूपीआई डिटेल्स और क्रेडिट/डेबिट कार्ड समेत कई तरह की जानकारी हासिल कर ले रहे हैं. IRCTC ने अपने यूजर्स से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध ऐप को डाउनलोड न करें या किसी संदिग्ध वेबसाइट पर न जाएं.

Advertisment

Volkswagen Taigun और Virtus के नए वैरिएंट से उठा पर्दा, इस साल जून से बिक्री होगी शुरू

IRCTC की चेतावनी

IRCTC ने अपने चेतावनी में कहा है कि एक फिशिंग वेबसाइ (https://irctc.creditmobile.site) और एक Android एप्लिकेशन (irctcconnect.apk) को इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम आदि पर शेयर किया जा रहा है. यह एंड्रॉइड ऐप मोबाइल फ़ोन को तुरंत इन्फेक्ट कर रहा है. IRCTC ने आगे कहा कि जालसाज बड़े स्तर पर फिशिंग लिंक भेज रहे हैं और यूजर्स को इस एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए जोर दे रहे हैं. इसके बाद यूजर्स को यूपीआई डिटेल्स, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी आदि जैसे संवेदनशील नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स साझा करने के लिए बरगलाया जा रहा है. 

Akshay Tritiya Gold: 20 साल में 970% रिटर्न, इस अक्षय तृतीया रिकॉर्ड महंगे लेवल पर भी सोना खरीदने की कुछ बड़ी वजह

IRCTC कॉल कर नहीं मांगता पिन,ओटीपी और पासवर्ड की जानकारी 

IRCTC ने कहा है कि ऐसे मामलों को देखते हुए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि कृपया इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल न करें और ऐसे धोखेबाजों से खुद को सुरक्षित रखें. हमेशा Google Play Store या Apple Store से IRCTC का अधिकृत 'IRCTC Rail Connect' मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. IRCTC के कहा है कि वह अपने यूजर्स को उनके पिन, ओटीपी, पासवर्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स, नेट बैंकिंग पासवर्ड या यूपीआई की जानकारी मांगने के लिए कॉल नहीं करता है.

Irctc Indian Railways