scorecardresearch

CBI FIR Against Wankhede: शाहरुख खान के बेटे की रिहाई के लिए मांगे 25 करोड़, सीबीआई की FIR में NCB अफसर वानखेड़े पर संगीन आरोप

CBI FIR Against Sameer Wankhede: सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर से पता चला है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह के पी गोसावी ने शाहरुख खान के बेटे की रिहाई के लिए परिवार से 18 करोड़ रुपये की मांग की थी.

CBI FIR Against Sameer Wankhede: सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर से पता चला है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह के पी गोसावी ने शाहरुख खान के बेटे की रिहाई के लिए परिवार से 18 करोड़ रुपये की मांग की थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBI FIR against Wankhede:

सीबीआई की FIR से पता चला है कि समीर वानखेड़े ने अपनी विदेश यात्राओं और उस पर हुए खर्च के बारे में बताने से इनकार किया है. (IE File Photo)

CBI FIR Against Wankhede: आर्यन खान ड्रग मामले में बड़ी खबर सामने आई है. सीबीआई का आरोप है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने आर्यन खान की रिहाई के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ दर्ज एफआईआर में ये बातें कही है. समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग मामले में एक क्रूज जहाज पर छापेमारी करने वाली तत्कालीन NCB टीम की अगुवाई कर रहे थे.

आर्यन खान की रिहाई के लिए शाहरुख खान से मांगे 25 करोड़: CBI FIR

सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ इस गंभीर मामले में FIR पिछले हफ्ते दर्ज की है. समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली NCB की टीम ने एक क्रूज जहाज (Cordelia cruise) पर छापेमारी की थी. एफआईआर में सीबीआई ने बताया है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में रेड के दौरान समीर वानखेड़े ने करीब 17 संदिग्ध लोगों को छोड़ दिए थे और उनके नाम भी हटा दिए थे. छोड़े गए लोगों में ड्रग्स डीलर के नाम में शामिल थे. जांच में यह भी पाया गया कि आर्यन खान ड्रग्स मामले के गवाह के पी गोसावी आर्यन खान की रिहाई के लिए अभिनेता शाहरुख खान से 18 करोड़ रुपये की मांग के फिराक में था. सीबीआई एफआईआर के मुताबिक गोसावी ने ड्रग मामले में आर्यन खान को झूठा फंसाने की धमकी देकर शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगे थे और बातचीत के बाद 18 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ था. उन्होंने टोकन एमाउंट के रूप में इस डील के लिए 50 लाख रुपये लिये थे.

Advertisment

‘द केरल स्टोरी’ पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई, केरल हाईकोर्ट फिल्म रिलीज पर अंतरिम रोक से कर चुका है इनकार

समीर वानखेड़े 2008 बैच के हैं IRS अफसर

समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS ऑफिसर हैं. वह नॉर्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के मुंबई जोन को लीड कर रहे थे. 2 अक्टूबर, 2021 की रात मुंबई के समुद्र तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी करने वाली NCB के टीम का नेतृत्व किया था. एनसीबी के दावे के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान समीर वानखेड़े के अगुवाई वाली टीम ने 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, एमडीएमए की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे और आर्यन खान समेत 17 लोगों को अरेस्ट भी किया था.

Shahrukh Khan Ncb