scorecardresearch

Adipurush: क्या प्रभास स्टारर आदिपुरुष का गेम हुआ ओवर? फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के करीब

Adipurush box office collection: महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.

Adipurush box office collection: महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
adipurush

Adipurush box office collection: मंगलवार को फिल्म ने पूरे भारत में (सभी भाषाओं सहित) केवल 10 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. ((Photo: PR Handout))

Adipurush box office collection: फिल्म निर्माता ओम राउत की महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. फिल्म की शुरुआती कमाई शानदार रही थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इसका गेम ओवर हो गया है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान ने अभिनय किया है. सोमवार को फिल्म की कमाई में 75 फीसदी की चौंकाने वाली गिरावट देखी गई थी. वहीं, मंगलवार को फिल्म को और जोरदार झटका लगा है. मंगलवार को फिल्म ने पूरे भारत में (सभी भाषाओं सहित) केवल 10 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. 

500 करोड़ में बनी थी फिल्म 

उद्योग ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, आदिपुरुष ने सभी भाषाओं में 10.80 करोड़ रुपये की कमाई की.  इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी करीब 11.16 फीसदी थी. मंगलवार को टी-सीरीज ने दावा किया कि फिल्म ने दुनियाभर में 375 करोड़ रुपये की कमाई की है. वैश्विक स्तर पर पहले दिन 140 करोड़ रुपये की सकल कमाई के बाद आदिपुरुष ने मंगलवार को 17.93 करोड़ रुपये की कमाई की. आदिपुरुष को बनाने में कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये से अधिक लगा है और अभी तक फिल्म को दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई के पार जाना बाकी है. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने दुनियाभर में 140 करोड़ की कमाई की और दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100-100 करोड़ रुपये की कमाई की.

Advertisment

Also Read: 8 करोड़ रुपये बाजार में कहां करें निवेश? दिग्‍गज निवेशक मार्क मोबियस ने कहा- भारत में है असली भविष्‍य

फिल्म का क्या हो रहा है विरोध?

फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रभास की फिल्म में अमर्यादित संवाद, विवादित चरित्र-चित्रण और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किए जाने पर लोगों में नाराजगी है. पड़ोसी देश नेपाल ने जानकी यानी सीता को फिल्म में ‘भारत की बेटी’ बताए जाने पर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं नेपाल ने इस फिल्म को दिखाने पर पाबंदी लगा दी है. बताया जा रहा है कि इसी रविवार को सभी हिंदी भाषी फिल्मों को नेपाल में दिखाए जाने पर रोक लगा दी गई है.

Bollywood Prabhas