scorecardresearch

Isha Ambani Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी, क्या ये दुनिया की सबसे महंगी शादी होगी?

ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी के 27 मंजिला बंगले एंटीलिया में होगी.

ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी के 27 मंजिला बंगले एंटीलिया में होगी.

author-image
Bloomberg
New Update
Isha Ambani-Anand Piramal wedding to cost 722 crore rupee

37 साल पहले ​हुई प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना की शादी की आज के समय में लागत 792 करोड़ रुपये बैठती है. (PTI)

Isha Ambani-Anand Piramal wedding to cost 722 crore rupee 37 साल पहले ​हुई प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना की शादी की आज के समय में लागत 792 करोड़ रुपये बैठती है. (PTI)

Isha Ambani Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर यानी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मुकेश अंबानी के आसाव एंटीलिया इस शादी के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी दुनिया की अब तक की सबसे महंगी शादी हो सकती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईशा और आनंद की पूरी ग्रैंड वेडिंग की लागत 722 करोड़ आने का अनुमान है. इस लिहाज से यह शादी दुनिया की अभी तक की सबसे महंगी शादी होगी. 37 साल पहले ​हुई प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना की शादी की आज के समय में लागत 792 करोड़ रुपये बैठती है.

Advertisment

8-9 दिसंबर को उदयपुर में हुई हैं प्री-वेडिंग सेरेमनी

ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी के 27 मंजिला बंगले एंटीलिया में होगी. इससे पहले 8 और 9 दिसंबर को उदयपुर के होटल उदय विलास व सिटी पैलेस में दोनों की शादी की प्री-वेडिंग रिच्युअल्स (रस्में) हुईं. इस प्री वेडिंग सेरेमनी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इनमें पूर्व अमेरिकी मंत्री हिलेरी क्लिंटन, अमेरिकी सिंगर बेयोन्से, इंडियन स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, नई शादीशुदा जोड़ी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, आमिर खान, रेखा, बच्चन परिवार, करन जौहर, सलमान खान, करिश्मा कपूर, परिणीति चोपड़ा, विद्या बालन, अनिल कपूर, वरुण धवन आदि के नाम प्रमुख हैं.

पांच 5-स्टार होटल हुए थे ​बुक

ईशा-आनंद की प्री-वेडिंग सेरेमनी में आमंत्रित गेस्ट इतने ज्यादा थे कि अंबानी और पीरामल परिवार को पांच 5 स्टार होटल बुक कराने पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेस्ट्स को 150 चार्टर और 44 नियमित उड़ानों से उदयपुर लाया और यहां से ले जाया गया था.

5100 लोगों को 4 दिन तक खिलाया गया खाना

प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले अंबानी परिवार ने उदयपुर में अन्न सेवा की. इसके तहत 5100 लोगों को 4 दिनों तक दिन में तीन बार खाना खिलाया गया. अंबानी परिवार ने एक बाजार भी लगाया था, जिसमें 108 ट्रेडिशनल इंडियन पेंटिंग्स, पॉटरी और स्थानीय कारीगरों की अन्य आर्ट को दर्शाया गया.

शादी के बाद 461 करोड़ के बंगले में रहेंगी ईशा!

यह भी खबर है कि शादी के बाद ईशा मुंबई की गुलीटा बिल्डिंग में 461 करोड़ रुपये के डायमंड थीम्ड मेंशन में रहेंगी.