scorecardresearch

इस साल की पहली सैटेलाइट लांचिंग अगले महीने, कोरोना को लेकर इसरो ने जारी किए निर्देश

7 नवंबर को इसरो प्राइमरी सैटेलाइट EOS-01 और 8 कस्टमर सैटेलाइट लांच करेगा.

7 नवंबर को इसरो प्राइमरी सैटेलाइट EOS-01 और 8 कस्टमर सैटेलाइट लांच करेगा.

author-image
FE Online
New Update
ISRO WILL LAUNCH PSLV EOS01 and 9 Customer Satellites from Sriharikota NEXT MONTH

खेती और डिजास्टर मैनेजमेंट में सैटेलाइट ईएस-01 मदद करेगी. (Image-ISRO)

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) इस साल का पहला सैटेलाइट अगले महीने लांच होगा. इसरो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 7 नवंबर को दोपहर 3:02 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. हालांकि परीक्षण मौसम की परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगा. 7 नवंबर को इसरो प्राइमरी सैटेलाइट EOS-01 और 8 कस्टमर सैटेलाइट लांच करेगा.

पीएसएलवी का 51वां मिशन होगा

Advertisment

इसरो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल (PSLV-C49) का यह 51वां मिशन होगा. इसके जरिए EOS-01 प्राइमरी सैटेलाइट के तौर पर और 9 इंटरनेशनल कस्टमर सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच होगा.

खेती और डिजास्टर मैनेजमेंट में मदद करेगी सैटेलाइट ईएस-01

ईएस-01 एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है. इसका प्रयोग खेती, फॉरेस्ट्री और डिजास्टर मैनेजमेंट सपोर्ट के लिए किया जाएगा. कस्टमर सैटेलाइट्स को कॉमर्शियल एग्रीमेंट के तहत लांच किया जाएगा. यह एग्रीमेंट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड, डिपॉर्टमेंट ऑफ स्पेस के साथ हुआ है.

कोरोना महामारी को देखते हुए निर्देश जारी

लांचिंग पर कोरोना महामारी का भी बड़ा प्रभाव पड़ा है. इसके कारण इसरो ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

  • श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर पर मीडिया पर्सन्स के जुटने की कोई योजना नहीं बनाई गई है.
  • लांच के दौरान व्यूइंग गैलरी (जहां से लांचिंग को देखा जाता है) को बंद रखा जाएगा.
  • इस लांचिंग का लाइव टेलीकॉस्ट किया जाएगा जिसे इसरो के वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक औ ट्विटर चैनल पर किया जाएगा.
Isro