/financial-express-hindi/media/post_banners/kyzsFZKJUJTc7zyAm3SZ.jpg)
Republic Day Event: 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बारे विदेश का कोई गणमान्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं होगा. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दी है. 55 सालों में ऐसा पहली बार होगा कि भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में किसी दूसरे देश का प्रमुख मुख्य अतिथि नहीं होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे विश्व में फैली कोविड19 महामारी को देखते हुए इस साल 26 जनवरी पर किसी विदेशी मुख्य अतिथि को गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं बनाने का फैसला किया गया है.
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होने वाले थे. लेकिन ब्रिटेन में कोविड19 का नया प्रकार सामने आने और उससे पैदा हुए हालात को देखते हुए ब्रिटिश पीएम ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया.
आखिरी बार 1966 में बिना विदेशी मेहमान मनी थी 26 जनवरी
भारत में आखिरी बार विदेशी मुख्य अतिथि के बिना गणतंत्र दिवस समारोह साल 1966 में संपन्न हुआ था. उस वक्त 11 जनवरी को तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु हुई थी और 24 जनवरी को इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था. इससे पहले 1952 और 1953 में बिना विदेशी मेहमान के गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ था.