scorecardresearch

IT Raid on BBC: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में आईटी का छापा, टैक्स चोरी का है आरोप, बीबीसी ने दिया यह बयान

IT Raid on BBC: आयकर विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के परिसरों में कथित कर चोरी और अंतरराष्ट्रीय कर और टीडीएस लेनदेन से संबंधित अनियमितताओं के संबंध में सर्वे किया है

IT Raid on BBC: आयकर विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के परिसरों में कथित कर चोरी और अंतरराष्ट्रीय कर और टीडीएस लेनदेन से संबंधित अनियमितताओं के संबंध में सर्वे किया है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IT Raid on BBC: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में आईटी का छापा, टैक्स चोरी का है आरोप, बीबीसी ने दिया यह बयान

IT Raid on BBC: बीबीसी द्वारा हाल ही में 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नाम से एक डाक्यूमेंट्री जारी करने के कुछ सप्ताह बाद यह कार्यवाई की गई है.

IT Raid on BBC: साल 2002 में गुजरात दंगों पर लाई गई विवादित डॉक्यूमेंट्री की वजह से न्यूज संस्था बीबीसी (BBC) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है. अब खबर आ रही है कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर छापा मारा है. आईटी सेल के अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के परिसरों में कथित कर चोरी और अंतरराष्ट्रीय कर और टीडीएस लेनदेन से संबंधित अनियमितताओं के संबंध में सर्वे किया है. सर्वे करीब 11 बजे शुरू हुआ. इस बीच आईटी रेड को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस जहां इस छापे को अघोषितआपातकाल से जोड़ रही है तो बीजेपी बीबीसी को ‘‘भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन’’ बता रही है. वहीं इस छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीबीसी ने कहा है कि भारतीय आयकर अधिकारी नई दिल्ली और मुंबई में अपने कार्यालयों में हैं और हम उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं.

अधिकारियों का क्या है कहना?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में तलाशी नहीं बल्कि सर्वेक्षण किए जा रहे हैं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि टैक्स अधिकारी अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन और टीडीएस लेन-देन से संबंधित अनियमितताओं की जांच के लिए वहां दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इसके लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विश्लेषण किया गया है. गौरतलब है कि आईटी एक्ट अधिकारियों को तलाशी और जब्ती कार्रवाई के लिए किसी भी परिसर, जैसे आवासों, दुकानों, कारखानों या कार्यालयों में प्रवेश करने का अधिकार देता है.

Advertisment

WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, अब यूजर खुद से गायब हो जाने वाले मैसेज कर सकेंगे सेव

बीबीसी के डाक्यूमेंट्री पर लगा था यह आरोप  

बीबीसी द्वारा हाल ही में 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नाम से एक डाक्यूमेंट्री जारी करने के कुछ सप्ताह बाद यह कार्यवाई की गई है. इससे पहले 20 जनवरी को, केंद्र ने यूट्यूब और ट्विटर को डॉक्यूमेंट्री साझा करने वाले लिंक को हटाने का आदेश दिया था. अधिकारियों ने कहा कि यह डाक्यूमेंट्री  "भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने वाला" पाया गया है और देश के "मैत्रीपूर्ण संबंधों" पर "प्रतिकूल प्रभाव डालने की क्षमता" रखता है. गौरतलब है कि डाक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों के लिए मोदी और उनकी तत्कालीन राज्य सरकार की प्रतिक्रिया पर केंद्रित है. 

कांग्रेस ने आईटी रेड को बताया अघोषित आपातकाल 

बीबीसी के ऊपर आईटी रेड पड़ने के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.

टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, CBDT ने समय से पहले नोटिफाई किया ITR फॉर्म, 31 जुलाई है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख

आयकर विभाग पिंजरे का तोता नहीं: बीजेपी 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) को विश्व का सबसे ‘‘भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन’’ करार दिया और कहा कि इस मीडिया समूह के खिलाफ आयकर विभार का जारी ‘‘सर्वे ऑपरेशन’’ नियमों और संविधान के तहत है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भाटिया ने कहा, ‘‘बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमानुसार और संविधान के तहत हो रही है.’’ उन्होंने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत चलता है और आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा, ‘‘आयकर विभाग... ये पिंजरे का तोता नहीं है। वह अपना काम कर रहा है.’’ 

Bbc Amit Shah Congress Income Tax Department