/financial-express-hindi/media/post_banners/LErd5ftohoEBhc0LiNIs.jpg)
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फाइनली एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor are finally Parents: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फाइनली पैरेंट बन गए हैं. रविवार की सुबह इन दोनों के परिवार में एक बच्ची ने जन्म लिया है. आलिया भट्ट को रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके साथ रणबीर कपूर भी थे. उनकी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर भी मौजूद थीं.
अप्रैल 2022 में हुई थी शादी
इस साल जून के महीने में डार्लिंग्स (Darlings) मूवी की एक्ट्रेस आलिया ने अपने एक अल्ट्रासाउंड सेशन की प्यारी सी तस्वीर के साथ अपनी प्रेगनेंसी की एलान करके फैन्स को चौंका दिया था. अप्रैल 2022 के एक समारोह में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे. इस शादी समारोह में केवल दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. 13 अप्रैल को मेहंदी रस्म अदाएगी और 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी. शादी के बाद जून महीने में प्रेगनेंसी की खबर सामने आई थी. और आज आखिरकार आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया. इसी के साथ वह मां और रणबीर पिता बन गए हैं.
Twitter ने इन देशों में ब्लू टिक के लिए शुरू की 8 डॉलर की वसूली, बाकी जगहों पर भी जल्द होगी शुरुआत
ब्रह्मास्त्र में पहली बार एक साथ दिखे आलिया और रणबीर
फिल्म के लिहाज से देखा जाए तो आलिया और रणबीर ने पहली बार ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) मूवी में साथ एक साथ नजर आए. ये फिल्म इस साल सितंबर के महीने में रिलीज़ हुई थी. जानकारी के मुताबिक रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र 400 करोड़ के बजट में बनी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. कोईमोई डॉट काम (koimoi) की एक खबर के मुताबिक ब्रह्मास्त्र (हिंदी) ने भारत में 287.92 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन (244 करोड़ नेट) किया है. विदेशों में इस फिल्म ने 114 करोड़ की कमाई की है. दोनों को मिलाकर देंखे तो ब्रह्मास्त्र ने अब तक 401.92 करोड़ की भारी कमाई की है. यह दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो को पछाड़कर आगे निकल चुकी है. फिल्म प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo) ने कुल 399 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया था.