/financial-express-hindi/media/post_banners/p0FNmaNtphnfWjjq9Bqi.jpg)
पुरी में मंगलवार, 20 जून, 2023 को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा उत्सव के दौरान 'पहांडी' अनुष्ठान करते भक्त. (PTI Photo)
ओडिशा के पुरी में हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य तरीके से आगाज हो चुका है. इस एनुअल फेस्टिवल में श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों की सुरक्षा और रथ यात्रा के लिए ओडिशा सरकार द्वारा व्यापक बंदोबस्त के बीच भगवान श्रीकृष्ण के अवतार जगन्नाथजी अपने भाई और बहन के साथ मौसी के घर की ओर रूख करते नजर आ रहे है. पुरी में निकली इस शानदार रथ यात्रा का नजारा वीडियो में यहां देख सकते हैं.
#WATCH | Odisha | People gather in large numbers in Puri to witness and take part in #JagannathRathYatra 2023. pic.twitter.com/dJxBNVp3ON
— ANI (@ANI) June 20, 2023
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि मंगलवार को रथ यात्रा के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालु जुट सकते हैं. इस दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचकर ले जाया जाता है. मुख्य सचिव पी के जेना ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पुरी में गर्मी और उमस वाले मौसम को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये हैं. कार्यकर्ता श्रद्धालुओं पर पानी छिड़केंगे और किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच पुरी में निकली रथ यात्रा
ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थी की है. परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा बलों की 180 प्लाटून तैनात की गई हैं. एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि रथ यात्रा के लिए 125 विशेष ट्रेन पुरी के लिए चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं.
कोलकाता के रथयात्रा में शामिल हुई ममता बनर्जी
कोलकाता में भी रथयात्रा की झांकी निकल चुकी है. इस यात्रा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में शिरकत करती नजर आ रही हैं. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर श्रद्धालु 'पहिंद विधि' करते हैं. वीडियो में यह नजारा देख सकते है.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee takes part in #RathYatra in Kolkata and performs 'Pahind Vidhi' on the occasion. pic.twitter.com/vhECfQ2100
— ANI (@ANI) June 20, 2023