scorecardresearch

Jammu and Kashmir Chunav 2024 Results Live Updates: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, उमर अब्दुल्ला का मुख्यमंत्री बनना तय

J&K Assembly Elections 2024 Results Live Updates: जम्मू-कश्मीर के नतीजों और रुझानों को मिलाकर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत मिल गया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला राज्य के नए सीएम होंगे.

J&K Assembly Elections 2024 Results Live Updates: जम्मू-कश्मीर के नतीजों और रुझानों को मिलाकर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत मिल गया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला राज्य के नए सीएम होंगे.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Jammu and Kashmir Assembly Election Results 2024 Live Updates

J&K; Elections 2024 Results Live: श्रीनगर में जीत का जश्न मनाते नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता (Photo : Reuters)

J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को साफ बहुमत मिल गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 30 सीटें जीत ली हैं और 11 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 5 सीटें जीत चुकी है और 1 पर आगे है. आम आदमी पार्टी ने भी एक सीट जीत ली है, जबकि एक सीट पर सीपीएम आगे चल रही है. इनके अलावा निर्दलीयों ने 4 सीटें जीत ली हैं और 3 पर आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी ने भी अपना अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए 20 सीटें जीत ली हैं और 9 पर आगे है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी दो सीटें जीत चुकी है और दो पर आगे है.

जम्मू-कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए हैं. मतदान खत्म होने के बाद कराए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है, लेकिन जनता का असली जनादेश तो नतीजों में ही सामने आएगा. जम्मू कश्मीर के शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेस और कांग्रेस गठबंधन का आगे निकलना एग्जिट पोल्स के नतीजों के अनुरूप ही है. बीजेपी का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक ही रहा है. वहीं, धारा 370 समाप्त होने से पहले बीजेपी की सहयोगी रह चुकी महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में बुरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है. 

  • Oct 08, 2024 16:05 IST

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू कश्मीर में किसको कितनी सीटें मिलीं

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद ताजा आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में सीटों का गणित फिलहाल कुछ ऐसा नजर आ रहा है :

    • Jammu & Kashmir National Conference - 40 जीते, 2 पर आगे (कुल 42)
    • Bharatiya Janata Party (BJP) -  27 जीते,  2 पर आगे (कुल 29)
    • Indian National Congress (INC)    6 पर जीते (कुल 6)
    • Peoples Democratic Party (PDP) - 3 जीते
    • Jammu & Kashmir People Conference (JPC) - 1 जीते
    • Aam Aadmi Party (AAAP) - 1 जीते
    • Communist Party of India (Marxist) (CPI-M)  - 1 जीते
    • Independent (IND) - 7 जीते

       



  • Oct 08, 2024 15:58 IST

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की भारी जीत हुई है. प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 50 से ज्यादा सीटें इस गठबंधन ने या तो जीत ली हैं या उन पर आगे चल रही है. इसके साथ ही प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला का एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. 



  • Advertisment
  • Oct 08, 2024 11:16 IST

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना समेत ये चर्चित चेहरे फिलहाल पीछे

    जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 लाइव: जम्मू-कश्मीर में कई चर्चित चेहरे अपने विधानसभा क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं : 

    - भाजपा के राज्य अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं.

    - पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद छंब सीट से पीछे चल रहे हैं.

    - पूर्व जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख विकार रसूल वानी भी बनिहाल से पीछे चल रहे हैं.

    - जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह चेनानी से पीछे चल रहे हैं.

    - पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा से पीछे चल रही हैं.

    - कुपवाड़ा से सज्जाद लोन पीछे चल रहे हैं.



  • Oct 08, 2024 10:51 IST

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: बीजेपी नेता का 35 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा

    जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 लाइव: भाजपा उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने दावा किया है कि राज्य में उनकी पार्टी 2014 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए करीब 35 सीटें जीतेगी और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाएगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बारे में किसी से बातचीत चल रही है, तो उन्होंने कहा कि पार्टी "निर्दलीय विधायकों के संपर्क में है". सेठी ने कहा, "हम 2014 के विधानसभा चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए करीब 35 सीटें जीतेंगे." मौजूदा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. इससे पहले बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू क्षेत्र में 25 सीटें जीती थीं और पीडीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी. 



  • Oct 08, 2024 10:33 IST

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: महबूबा मुफ्ती की PDP का सबसे खराब चुनावी प्रदर्शन?

    जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024 लाइव:  चुनावी रुझानों से ऐसा लग रहा है कि महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करने जा रही है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, लेकिन फिलहाल वह केवल 3 सीटों पर आगे चल रही है. इनमें से दो सीटें दक्षिण कश्मीर की है, जबकि एक उत्तर कश्मीर में है.

    महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रही हैं. 1999 में अपनी स्थापना के बाद से इसे पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है. 2002 में अपने पहले चुनावी मुकाबले में, पार्टी ने 16 सीटें जीती थीं, इसके बाद 2008 में 21 सीटें और 2014 में 28 सीटें जीती थीं. पार्टी दक्षिण कश्मीर के अपने गढ़ में भी अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है, जहां वह 11 में से केवल दो सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी के निराशाजनक प्रदर्शन का एक कारण घाटी में यह धारणा है कि पार्टी सत्ता में नहीं आ सकती. माना जा रहा है कि मतदाताओं ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के साथ जाना पसंद किया है, क्योंकि उन्हें इसके जीतने की संभावना अधिक लग रही थी. इसके अलावा, 2014 में बीजेपी के साथ गठबंधन करने के पीडीपी के कदम को भी कश्मीर में जनमत के साथ गद्दारी के तौर पर देखा गया था, जिसे लोग अब तक भूले नहीं हैं.



  • Oct 08, 2024 10:27 IST

    BJP trailing in Gurez : भाजपा गुरेज में पीछे, घाटी में इस बार भी नहीं खुलेगा खाता?

    शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा गुरेज में पीछे चल रही है. अगर नतीजे रुझानों की तर्ज पर ही रहे, तो बीजेपी एक बार फिर से कश्मीर घाटी में खाता खोलने में नाकाम रह सकती है. गुरेज विधानसभा क्षेत्र, घाटी की इकलौती सीट है, जहां से बीजेपी को जीत की उम्मीद थी. वहां पार्टी के उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान 5 में से 2 राउंड की मतगणना के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान से 1500 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.



  • Oct 08, 2024 10:22 IST

    Apni Party founder Altaf Bukhari trailing : अल्ताफ बुखारी चनापोरा से पीछे

    Apni Party founder Altaf Bukhari trailing : अपनी पार्टी के संस्थापक अल्ताफ बुखारी जम्मू-कश्मीर के चनापोरा (Chanapora) निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं, जबकि एनसी के मुश्ताक गुरु ने बढ़त बना ली है.



  • Oct 08, 2024 09:47 IST

    J&K Election Results 2024 Live Updates: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस 50, बीजेपी 24 सीटों पर आगे

    J&K Election Results 2024 Live Updates: रुझानों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 50 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, जबकि बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी 4 और अन्य 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं.



  • Oct 08, 2024 09:32 IST

    J&K Election Results 2024 Live Updates: कांग्रेस-NC 52 सीटों पर आगे, बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर के मीडिया में आ रहे सभी 90 सीटों के ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 52 सीटों पर बढ़त मिल गई है. यानी यह गठबंधन रुझानों में सरकार बनाता दिख रहा है. वहीं बीजेपी 24 और पीडीपी 2 सीटों पर आगे चल रही हैं. अन्य फिलहाल 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 



  • Oct 08, 2024 09:20 IST

    J&K Election Results 2024 Live Updates: एग्जिट पोल्स जैसे ही रहेंगे जम्मू-कश्मीर के नतीजे?

    Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में मौजूदा रुझान काफी हद तक एग्जिट पोल्स में की गई भविष्यवाणी जैसे ही दिख रहे हैं. कुछ प्रमुख एग्जिट पोल्स के अनुमान इस प्रकार हैं: 

    Peoples Pulse: नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन 46-50, बीजेपी 23-27, पीडीपी 7-11.

    दैनिक भास्कर : नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन 35-40, बीजेपी 20-25, पीडीपी4-7.

    NDTV पोल ऑफ पोल्स : कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन 43 सीटें, बीजेपी 27, पीडीपी 8, अन्य दलों को 18 सीटें मिल सकती हैं

    Axis My India : कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन 35-45, बीजेपी 24-34, पीडीपी 4-6, अन्य दल 8-23 सीटें



  • Oct 08, 2024 09:08 IST

    J&K Election Results 2024 Live Updates: किस पार्टी ने कितनी सीटों पर लड़ा है चुनाव

    J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू कश्मीर में इस बार बीजेपी ने राज्य की कुल 62 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 43 ने जम्मू क्षेत्र की सीटों पर और 19 कश्मीर की सीटों पर चुनाव लड़ा. दूसरी तरफ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा करके चुनाव लड़ा है. सीटों के इस बंटवारे में कांग्रेस ने 33 और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 52 सीटों पर चुनाव लड़ा है. गठबंधन ने 1-1 सीट सीपीएम और जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को दी है, जबकि बाकी सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला रहा है.



  • Oct 08, 2024 09:04 IST

    J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में इस बार 63.45% मतदान हुआ

    J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव इस बार आमतौर पर शांतिपू्र्ण रहा. राज्य में कुल मिलाकर 63.45 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया. यह 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में थोड़ा कम है. 2014 में कुल 65.52 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे.



  • Oct 08, 2024 09:02 IST

    J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव

    J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद हुए पहले चुनाव में मतदान तीन चरणों में कराया गया. जिसमें पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर वोट डाले गए, जबकि तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को बाकी 40 सीटों पर मतदान हुआ.



  • Oct 08, 2024 08:58 IST

    J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में सभी 90 सीटों पर आए रुझान

    जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती के रुझान सामने हैं. इनमें से 44 सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि 29 सीटों पर बीजेपी आगे है. अन्य 12 सीटों पर और पीडीपी 5 सीटों पर आगे है. 



  • Oct 08, 2024 08:50 IST

    Jammu and Kashmir Chunav 2024 Results Live Updates: एनसी-कांग्रेस 41, बीजेपी 28 सीटों पर आगे

    J&K Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 28 सीटों पर आगे है. पीडीपी को फिलहाल 5 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि अन्य 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 



Assembly Elections Jammu And Kashmir