/financial-express-hindi/media/post_banners/5SCJtxG9XExmUkNYhkIU.jpg)
परिसीमन आयोग ने जम्मू को 43 सीटें दी हैं तो कश्मीर को 47 सीटें. पहले जम्मू में 37 सीटें थी और कश्मीर घाटी में 46.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में जल्द ही होने के संकेत मिल रहे हैं. केंद्र सरकार ने आज (5 मई) जम्मू और कश्मीर में विधानसभा सीटों की नई सूची जारी कर दी है. इसमें अब पहले के मुकाबले जम्मू को अधिक सीटें दी गई हैं. सरकार ने जानकारी दी है कि परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों को फाइनल कर दिया है. इसमें लद्दाख शामिल नहीं है. आयोग ने जम्मू को 43 सीटें दी हैं तो कश्मीर को 47 सीटें. पहले जम्मू में 37 सीटें थी और कश्मीर घाटी में 46.
केंद्र की मोदी सरकार ने करीब तीन साल पहले वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर राज्य का विभाजन कर दिया था और इसे तीन केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. चुनाव की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने जनवरी 2022 में कहा था कि पहले सीटों का निर्धारण हो जाए, फिर इसे आयोजित किया जाएगा.
परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर ये रही प्रतिक्रिया
जम्मू और कश्मीर के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को जम्मू एंड कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रिटेक पार्टी ने खारिज कर दिया है. आयोग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि सभी पक्षों की मांग को पूरा करना बहुत कठिन था. महबूबा मुफ्ती विभाजन से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर राज्य की मुख्यमंत्री थीं.
करीब तीन साल पहले हुआ था विभाजन
मोदी सरकार ने करीब तीन साल पहले 2019 में जम्मू-कश्मीर राज्य का विभाजन कर दिया था. विभाजन के समय केंद्र सरकार ने कई राजनेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया था और वहां इंटरनेट बंद कर दिया था. यह राज्य मुस्लिम बहुल वाले कश्मीर घाटी, हिंदू बहुल क्षेत्र जम्मू और बुद्धिस्ट इलाके लद्दाख का मिला-जुला रूप था. अब तीनों इलाके अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में हैं.
(Input: Reuters)