scorecardresearch

Jan Samarth Portal: सरकार जल्द लॉन्च करेगी 'जन समर्थ' पोर्टल, एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सरकारी योजनाओं को कर सकेंगे एक्सेस

Jan Samarth Portal: सूत्रों के मुताबिक 'जन समर्थ' पोर्टल के तहत शुरुआत में 15 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा.

Jan Samarth Portal: सूत्रों के मुताबिक 'जन समर्थ' पोर्टल के तहत शुरुआत में 15 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jan Samarth Portal: Govt to soon launch common platform for delivery of various schemes

अपनी अलग-अलग योजनाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार 'जन समर्थ' पोर्टल लॉन्च करने जा रही है.

Jan Samarth Portal: अपनी अलग-अलग योजनाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार 'जन समर्थ' पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. आम आदमी के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. इसकी मदद से, आम लोगों के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जाने वाली अलग-अलग स्कीम को एक्सेस करना आसान हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इस पोर्टल में शुरुआत में 15 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा. इस फैसले को नरेंद्र मोदी सरकार के मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस के विज़न के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

Advertisment

सरकारी योजनाओं को एक्सेस करना हो जाएगा आसान

सूत्रों का कहना है कि इस सुविधा का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा, क्योंकि केंद्र की कुछ स्कीम्स में कई एजेंसियों की भागीदारी होती है. उदाहरण के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना और क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना (CLCSS) जैसी योजनाएं अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही हैं. इस पोर्टल का मकसद सरकार की अलग-अलग स्कीम्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है, ताकि आम लोग बिना किसी परेशानी के इन्हें आसानी से एक्सेस कर सकें.

ONGC ने FY22 में कमाए रिकॉर्ड 40,306 करोड़, बनी देश की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी

चल रही है पायलट टेस्टिंग

हालांकि, अभी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य लेंडर्स द्वारा इसकी पायलट टेस्टिंग की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इस पोर्टल में ओपन आर्किटेक्चर होगा जिससे राज्य सरकारें और अन्य संस्थान भी भविष्य में इस प्लेटफॉर्म पर अपनी योजनाओं को शामिल कर सकेंगे. बॉरोअर्स की सुविधा के लिए सरकार ने साल 2018 में MSME, होम, ऑटो और पर्सनल लोन सहित अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट प्रोडक्ट्स के लिए एक पोर्टल http://psbloansin59minutes.com लॉन्च किया था.

(इनपुट-पीटीआई)

Narendra Modi