scorecardresearch

एग्जिट पोल के नतीजों से जुड़े सवालों से बचते नजर आए सीएम नीतीश, गुजरात और हिमाचल में भाजपा की वापसी पर बोले- जनता मालिक है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों को टालने की कोशिश करते हुए कहा "जनता मलिक है" जो चाहेगी वह फैसला लेगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों को टालने की कोशिश करते हुए कहा "जनता मलिक है" जो चाहेगी वह फैसला लेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
nitish-kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए चुनाव में अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल के बारे में पूछे गए सवाल से बचते नजर आए. (IE File)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए चुनाव में अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल के बारे में पूछे गए सवाल से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि जनता मलिक है. पत्रकारों द्वारा इस सवाल पर जोर दिए जाने पर जवाब में चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जनता जो चाहेगी वह फैलसा करेगी. उन्होंने आगे कहा कि हम इस तरह के मामलों में कभी कुछ बोलते हैं. इस दौरान अपनी बात पर जोर देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को गुरुवार, 8 दिसंबर को घोषित होने वाले अंतिम चुनावी नतीजों का इंतजार करना चाहिए. मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय के पास बने बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने ये बातें कही.

गुजरात में भाजपा की वापसी का अनुमान- एग्जिट पोल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी चुनाव में विपक्ष को एकजुट कर गठबंधन के अपने पूर्व सहयोगी भाजपा को हराने का संकल्प लिया है. जबकि इसी साल नवंबर-दिसंबर के महीने में आयोजित कराए गए गुजरात विधानसभा चुनाव में अधिकांश एग्जिट पोल भाजपा को एक बार फिर से भारी बहुमत मिलने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. एग्जिट पोल की माने तो कांग्रेस के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisment

Maruti Suzuki ने वापस मंगाईं Brezza, Grand Vitara, Ertiga और Ciaz की 9,125 गाड़ियां, सीट बेल्ट में गड़बड़ी की आशंका

8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

प्रतिद्वंद्वी से सहयोगी बने राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर में सोमवार को किडनी का सफल ऑपरेशन होने संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर की और बताया कि मैंने सिंगापुर में मौजूद लोगों से फोन पर बात की. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि लालू जी अच्छे हैं. इसी सोमवार को गुजरात के 93 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव संपन्न हुआ. राज्य के 89 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान करा लिया गया था. वहीं हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधान सभा सीटों पर 12 नवंबर को ही वोटिंग करा लिया गया था. दोनों चुनावी राज्यों के वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होनी है और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

(इनपुट : पीटीआई)

Himachal Pradesh Election Gujarat Election Bjp Nitish Kumar