scorecardresearch

Jandhan Scheme: जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के खुले अकाउंट

Jandhan Scheme: साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया महत्वाकांक्षी योजना पीएम जनधन योजना (PMJDY) के अकाउंट होल्डर्स की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है

Jandhan Scheme: साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया महत्वाकांक्षी योजना पीएम जनधन योजना (PMJDY) के अकाउंट होल्डर्स की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
1de50809-e458-4a83-88a4-2e2cd176f5a3

Jandhan Scheme: मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इनमें से लगभग 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं.

Jandhan Scheme: देश के गरीब तबके को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया महत्वाकांक्षी योजना पीएम जनधन योजना (PMJDY) के अकाउंट होल्डर्स की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने जनधन खातों (Jandhan Scheme) की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंचने को एक अहम पड़ाव करार दिया और इस उपलब्धि की सराहना की. प्रधानमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "यह देखकर खुशी हुई कि इनमें से आधे से अधिक खाते महिलाओं के हैं."

पीएम ने क्या कहा?

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि देश में जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जिनमें से 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इनमें से लगभग 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं. इस उपलब्धि को एक अहम पड़ाव करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यह देखकर खुशी हो रही है कि इनमें से आधे से अधिक खाते हमारी नारी शक्ति के हैं. 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं. हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वित्तीय समावेश का लाभ हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे."

Advertisment

Also Read: SBI Daily Reducing Balance: होमलोन पर डेली रिड्यूसिंग बैलेंस का है विकल्‍प, घटती जाती है EMI, कैसे उठाएं फायदा

34 करोड़ मुफ्त Rupey कार्ड हुए जारी

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनधन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन खातों के साथ लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं. मोदी सरकार ने 2014 में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए जनधन बैंक खाते खोलने के वास्ते बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ किया था, जिसका उद्देश्य डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सहित कई वित्तीय सेवाओं को गरीबों के लिए सुलभ बनाना था.

Narendra Modi