scorecardresearch

Jawan Advance booking: जवान की एडवांस बुकिंग में दिखा शाहरूख खान का जलवा, एक घंटे में बिक गईं 40000 से ज्यादा टिकटें

Jawan Advance Booking: पठान के जरिये बॉलीवुड के ऊपर अपनी बादशाहत फिर से काबिज करने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर अपनी नई मूवी के साथ आने को तैयार हैं.

Jawan Advance Booking: पठान के जरिये बॉलीवुड के ऊपर अपनी बादशाहत फिर से काबिज करने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर अपनी नई मूवी के साथ आने को तैयार हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
573ab3e8-b59f-4c34-817a-904fe9fb729f

Jawan Advance Booking: टिकट विंडो खुलने के कुछ समय के भीतर ही 40000 से ज्यादा टिकट बुक हो गए हैं.

Jawan Advance Booking: पठान के जरिये बॉलीवुड के ऊपर अपनी बादशाहत फिर से काबिज करने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर अपनी नई मूवी के साथ आने को तैयार हैं. शाहरुख खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. हाल ही में एक प्रोमो में, शाहरुख खान ने स्टाइल में एलान किया कि टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. टिकट विंडो खुलने के कुछ समय के भीतर ही 40000 से ज्यादा टिकट बुक हो गए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट का क्या है कहना?

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट, मनोबाला विजयबालन ने X पर साझा किया कि शाहरुख जवान के साथ इतिहास रचेंगे. उन्होंने लिखा, “Jawan Trailer के बाद #JawanAdvanceBooking की शानदार शुरुआत हुई है. भारत में बुक माय शो पोर्टल से पिछले एक घंटे में 20.26K टिकट बेचे गए. जवान पठान के बाद शाहरुख खान के लिए दूसरा ₹💯 करोड़ ओपनर बनने के लिए तैयार है. इससे वह बॉलीवुड इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले अभिनेता बन जाएंगे." चेन्नई में, फिल्म के हिंदी एडिशन के टिकट तेजी से बिक रहे हैं और अजीब बात यह है कि यह स्पीड मुंबई की तुलना में चेन्नई में तेज है.

Advertisment

Also Read: साल 1901 के बाद सबसे सूखा महीना रहा अगस्त, सितंबर में इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, क्या आपका राज्य है इसमें शामिल?

शाहरुख खान प्री-रिलीज में हुए शामिल

जवान का प्री-रिलीज़ इवेंट चेन्नई में आयोजित किया गया था, जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हुए थे. यह पहली बार है जब अभिनेता ने चेन्नई में प्री-रिलीज़ कार्यक्रम किया है. इवेंट में शाहरुख ने कहा कि उन्होंने किसी फिल्म के लिए इतना भव्य आयोजन पहले कभी नहीं देखा.
यह कार्यक्रम सभी के लिए आश्चर्यजनक साबित हुआ क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता के लिए भारी समर्थन था, जिन्होंने केवल एक तमिल फिल्म 'हे राम' में अभिनय किया था.

ट्रेलर को लोगों ने किया है पसंद

एटली द्वारा निर्देशित, जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और नयनतारा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है. जवान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था जिसे कुछ ही घंटों में कई मिलियन बार देखा गया.

Shahrukh Khan Bollywood